Aligarh: एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों की गर्मी निकालने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं की जुबान बेकाबू होती जा रही हैं. बीजेपी के नेता अब पुलिसवालों को ही गर्मी निकालने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ के थाना जवां में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने पुलिस थाने में बैठकर दारोगा को धमकी दी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ इस थाने का घेराव किया और थाने में बैठकर दारोगा का नाम लेते हुए कहा कि 10 तारीख को योगी की सरकार आ रही है, मैं बताए दे रहा हूं कि दरोगा की गर्मी निकाल देंगे.


बीजेपी नेता ने दारोगा को दी धमकी


खबर के मुताबिक थाना जवाँ इलाके के किसी पदाधिकारी का गांव के ही एक पक्ष से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था, जिनकी शिकायत पर थाना पुलिस भाजपा पदाधिकारी को पूछताछ के लिए उठा लाई. कहा जा रहा है कि इसी दौरान थाने के दारोगा उमेश की बीजेपी नेता से काफी गहमागहमी हो गई. जिसके बाद रविवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी अपने कई समर्थकों को लेकर थाने में पहुंच गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद धर्मवीर ने ड्यूटी पर मौजूद थानेदार और दूसरे पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए दिखाई दिए.


दारोगा की गर्मी निकालने की धमकी


धर्मवीर ने कहा कि 10 तारीख को योगी सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बिठा लें, जितनी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम. जिसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों के बीच काफी गहमा-गहमी हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


कांग्रेस ने किया बीजेपी पर पलटवार


वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता के बिगडे़ बोल पर कांग्रेस ने जबर्दस्त वार किया है. कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला को-ऑर्डिनेटर राजीव लीडर ने कहा, ये सभी सत्ता के नशे में चूर हैं. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ही गर्मी और चर्बी निकालने की बात बोल रहे हैं तो इसका प्रभाव कार्यकर्ताओं पर पड़ना लाजिमी है. इस मामले को लेकर जब क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने अभी वीडियो नहीं देखा है, वीडियो देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि क्या कुछ हुआ.


यह भी पढ़ें-


Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला