Aligarh: बीजेपी MLA रविंद्र पाल सिंह के समर्थकों ने टोल प्लाजा पर की मारपीट, हिरासत में लिए गए दो आरोपी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीजेपी विधायक रविंद्र पाल सिंह के समर्थकों द्वारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के छर्रा से बीजेपी विधायक रविंद्र पाल सिंह (Ravindra Pal Singh) के समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है. विधायक के समर्थकों ने बेवजह टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. यह सोमना टोल प्लाजा की घटना है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
विधायक ने जबरन टोल क्रॉस किया
टोल प्लाजा के मैनेजर का आरोप है कि बीजेपी के छर्रा विधायक के समर्थकों ने मारपीट और बदसलूकी की. घटना का वीडियो टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में आधा दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. छर्रा विधानसभा से बीजेपी विधायक रविंद्र पाल सिंह की गाड़ी संख्या सोमना टोल के करीब पहुंची थी,जहां पहले से कतार में खड़ी हुई गाड़ियां टोल को क्रॉस कर रही थीं. इसी दौरान बीजेपी विधायक की गाड़ी ने बिना इंतजार किए दूसरी गाड़ी के साथ ही अपनी गाड़ी को जबरन टोल क्रॉस करा दिया जिससे टोल का बूम टूट गया. बूम को ठीक करने कर्मचारी जब पहुंचा. आरोप है कि बीजेपी विधायक के कार्यकर्ता गाड़ी खड़ी कर वापस आए और टोल कर्मचारियों के साथ केबिन में घुसकर मारपीट करने लगे.
मैनेजर ने पुलिस से की घटना की शिकायत
टोल पर सिक्योरिटी गार्डों ने आकर समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. रवींद्र पाल के समर्थकों ने टोल कर्मचारियों को धमकी दी और निकल गए. घटना के बारे में टोल के मैनेजर द्वारा गभाना पुलिस को भी अवगत करा दिया है. उधर,अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि टोल प्लाजा पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मियों की तरफ से थाना गभाना में तहरीर दी गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें -