Uttar Pradesh News: बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने सपा और कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर दी ये प्रतिक्रिया
अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के विवादित बयानों की कड़ी निंदा की.
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के बयानों को लेकर तीखा प्रहार किया. अखिलेश यादव के बयान, "समाजवाद ही राम राज्य है" को लेकर अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा की राष्ट्रवाद और राम राज्य दोनों में अंतर है.
सतीश गौतम ने कहा, "राम राज्य में तो उनके पिताजी ने लोगों पर गोलियां चलवाई थी. गोली चलवा कर हिंदुओं की हत्या की थी. रामराज्य की बात तो योगी जी ही कर सकते हैं, जिन्होंने राम मंदिर बना कर दिखाया. मैं सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जो लोगों की भावना थी उस भावना को समझते हुए हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उस कार्य को किया." वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो किसी भी देश की यात्रा पर जायें वहां पहले भारत माता की जय के नारे गूंजते है. इससे पहले भारत माता की जय किसी भी देश में नहीं होती थी.
रायबरेली में अखिलेश यादव को कृष्ण के रूप में दर्शाने वाले पोस्टरों पर सांसद ने कहा, "इसी से आप समझ लीजिए की इंसान ही भगवान बनने लगे और कृष्ण का रूप रखने लगे हैं. वैसे तो यदुवंशी हैं और यदुवंशी तो कृष्ण के वंशज माने जाते हैं, उन्हीं के समय में गाय माता काटी जाती थी. गाय के बछड़े काटे जाते थे. मानव है कुछ भी बना सकते हैं. जब आदमी भटकता है तो इस तरह की हरकत करता है."
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक के बयान पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस विधायक रमेश कुमार द्वारा विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर सतीश गौतम ने कहा कि उन्हीं के नेता कहती हैं- बेटियों को आगे आना चाहिए. उन्हीं का एक नेता ऐसे बयान देता है और उसके बाद कहती है मैं बेटियो के लिए आ रही हूं. मैं उस बयान की निंदा करता हूं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि पहले तो प्रियंका जी जिस बेटी के लिए उन्होंने बयान दिया है उस बेटी के सम्मान को बचाने के लिए उस विधायक को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करना चाहिए. बता दे कि कंग्रेस विधायाक रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में विवादित बयान देते हुए जहा था, "जब रेप टल नहीं सकता, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो." जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी विडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में उनका विरोध शुरू हो गया.
बीते दिन समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बयान दिया था लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वो और ज्यादा आवारगी करेंगी. उनके इस बयान पर सतीश गौतम ने कहा, इस तरह के बयान बेटियों के लिए देना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह उनकी मानसिकता का परिचय देते हैं. समाजवादी पार्टी में तो हमारी बहन बेटी पहले ही सुरक्षित नहीं थी. यह तो भाजपा का शासन है कि रात को 2:00 बजे कोई बेटी की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.
यह भी पढ़ें: