अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठनात्मक बैठक की. बैठक में महानगर के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई. बैठक के लिए स्वतंत्र देव सिंह रविवार शाम को ही अलीगढ़ आ गए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक रघुनाथ पैलेस में हुई.


बनाए गए वार्ड अध्यक्ष और सचिव
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य में वार्ड अध्यक्ष, वार्ड सचिव सभी नगर निगम में बनाए गए हैं. अपने संगठन की रचना है बूथ समिति, शक्ति केंद्र मंडल, जिला, क्षेत्र और प्रदेश. इसी तरह सभी महानगरों में इस बार वार्ड अध्यक्ष और सचिव बनाए गए हैं. इसको लेकर राज्य के सभी महानगरों में अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश के प्रभारी सभी का प्रवास है.


गरीबों तक पहुंच रही हैं योजनाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संगठनात्मक बैठक के लिए ही वो अलीगढ़ आए हैं. बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष वार्ड के सचिव बनाए गए हैं. पूरी टीम को किस दिशा में काम करना है, कौन से अहम बिंदु हैं, कैसे काम करना है, इस पर बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं.


हमेशा शानदार रहा है बजट
बजट को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी जी का बजट तो हमेशा शानदार रहा है. गरीब आधारित, किसान आधारित, गांव आधारित बजट किसानों की खुशहाली के लिए रहता है. इसलिए बजट शानदार है, हमेशा शानदार रहा है और रहेगा.


ये भी पढ़ें:



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बजट की तारीफ, कहा- 'आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप'


Budget 2021: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर केंद्रीय बजट पर उठाए सवाल, कहा- 'क्या समस्याओं को दूर कर पाएगा बजट?'