अलीगढ़: पंजाब में किसानों पर एक्शन के भड़के BKU नेता, कहा- 'सरकार के इशारे पर पंजाब पुलिस...'
भारतीय किसान यूनियन सुनील की मांग है कि पंजाब सरकार को बर्खास्त करें अन्यथा किसानों के हित में बीकेयू किसानों को जेल से रिहा करने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी. जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी.

Aligarh News: अलीगढ के जिला कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारियों ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम सुधीर कुमार को सौंपा और कहा कि किसानों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पंजाब सरकार द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सुनील राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी. भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी और युवा जिलाध्यक्ष कौशल बघेल ने संयुक्त रूप से कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और वह अपनी जायज मांगों को लेकर 14 महीनों से आंदोलन कर रहे थे.
क्या बोले किसान नेता
उन्होंने कहा कि लेकिन पंजाब सरकार के द्वारा किसानों को जबरन उठाकर जेल भेजने का काम किया गया है. किसानों के साथ पंजाब पुलिस ने जो बर्बरता की है वह बहुत ही निंदनीय है. पंजाब सरकार के इशारे पर पंजाब पुलिस प्रशासन के द्वारा किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को तानाशाही रूप से खत्म कराया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि किसान अपनी मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण आन्दोलन कर रहे थेय
यूपी सरकार ने 8 साल के भीतर इस मामले में रचा इतिहास, महिलाओं को मिल रही खास ट्रेनिंग
बीकेयू नेता ने कहा कि हम ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से मांग करते है कि जिन किसानों और किसान नेताओं को पंजाब सरकार के द्वारा जेल में बंद किया गया है. उनकी तुरंत रिहाई करने के लिए पंजाब सरकार को आदेशित करें. भारतीय किसान यूनियन सुनील की मांग है कि पंजाब सरकार को बर्खास्त करें अन्यथा किसानों के हित में बीकेयू किसानों को जेल से रिहा करने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी. जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी.
पूरे मामले पर एसीएम सुधीर कुमार सौनी के द्वारा बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन सुनील गुट के द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा है. जिसमें पंजाब के किसानों का जिक्र है, इसे आगे उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
