Aligarh News: अलीगढ़ में धनीपुर हवाई पट्टी से विमान उड़ाने का डीजीसीए से लाइसेंस पहले ही मिल गया है. जिला अलीगढ़ में 2015 में अलीगढ़ एयरपोर्ट बनने का काम शुरू हुआ था.1100 करोड़ रुपये से अधिक  लगने के बाद अब अलीगढ़ शहरवासियों के लिए बजट के पिटारे से बड़ी खुश खबरी खबर सामने आई है. 19 सीटर विमान का संचालन वाला एयरपोर्ट अब आधुनिक होने वाला है,शहर कारोबारियों को इसका खास लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत प्रदेश के अलीगढ़ समेत छह जिलों में हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें भूमि अधिग्रहण के साथ ही निर्माण कार्य भी शामिल होंगे. करीब डेढ़ साल पहले एयरपोर्ट बनकर पहले ही तैयार हो चुका है.


बजट आने के बाद अलीगढ़ की झोली में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं. इस उद्देश्य की पूर्ति भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम आरसीएस-उड़ान  तथा राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति के माध्यम से की जा रही है. बजट के पिटारे से अलीगढ़ के एयरपोर्ट को विकशित करने के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद लम्बे समय से  90 सीटर विमान उड़ने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिलने की संभावना जल्द पूरी हो जाएगी ,जिससे दूसरे शहरों के लिए उड़ान सेवा से अलीगढ़ को नई पहचान मिलेगी.


एयरपोर्ट के विकास से कारोबारियों को फायदा
अलीगढ़ एयरपोर्ट विकसित होने के बाद  एयरबस-320 एवं बोइंग-737 जैसे सबसे बड़े विमान भी यहां उतर सकेंगे. इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया गया है जिसको विकसित करने के लिए बजट में इसका ख़ास ध्यान रखा गया है. पांच किमी लंबा रनवे को तैयार करने के लिए  एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 675 एकड़ भूमि की मांग पहले ही भेज दी गयी थी. इसमें से करीब 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. जबकि 376 एकड़ भूमि का और अधिग्रहण किया जाना है. अलीगढ़ एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से फिलहाल लखनऊ और दूसरे चरण के बाद दूसरे शहरों को जाने वाले लोगों एवं कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा.वे कुछ समय में ही बड़े शहरों का सफर तय कर सकेंगे. अभी तक हवाई यात्रा के लिए व्यापारियों को दिल्ली, आगरा, लखनऊ तक की दौड़ लगानी पड़ती है.यहां से जेवर एयरपोर्ट पर भी आसानी से आया जा सकेगा.


7 एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए 1100 करोड़
गत वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में वायुयान द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 19.2 प्रतिशत की वृद्वि हुई है. इसको लेकर हवाई कनेक्टिविटी के लिए चयनित एयरपोर्ट्स अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती तथा चित्रकूट को विकसित किया जा चुका है तथा म्योरपुर (सोनभद्र) व सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स का विकास कार्य प्रशस्त है.हवाई पट्टियों के निर्माण, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण तथा भूमि अर्जन हेतु भूमि क्रय मद में 1100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.वहीं कुल मिलाकर 7 एयरपोर्ट को विकशित करने के लिए 1100 करोड़ रुपये बजट से एयरपोर्ट के नाम पर  प्रस्तावित है जिसमें अलीगढ़ को कितने करोड़ की सौगात मिलेगी ये तो विभाग के प्रस्ताव की मुहर लगने के बाद सामने आएगा लेकिन बजट की झोली से अलीगढ़ एयरपोर्ट को जरूर विकशित किया जाएगा इस बात का इशारा बजट में साफ तौर पर किया गया है.


ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर में करंट के चपेट में आने से पांच लोग झुलसे, तीन की हालात गंभीर