Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ से लगातार सांड के हमले की खबरें आ रही हैं. अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में एक किसान को सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड द्वारा पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था. तो वही एक बुजुर्ग महिला को आवारा सांड ने जमीन पर पटक पटक कर लहूलुहान कर दिया था. इसके अलावा कई लोगों को उस आवारा सांड ने घायल कर दिया.
लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगर पंचायत टप्पल के कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत के बाद खूंखार सांड को पकड़ लिया गया और जेसीबी की मदद से गाड़ी के अंदर रख गौशाला भिजवा दिया गया. टीम द्वारा सांड को पकड़ने का गांव वालों ने वीडियो भी बना लिया.
सांड के हमले से एक किसान की मौत
अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के थाना टप्पल इलाके के गांव नूरपुर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों का आतंक उस वक्त देखने को मिला जब एक आवारा सांड द्वारा खेतों पर पानी लगाने के दौरान आम के नीचे आराम कर रहे एक किसान को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद गांव के रास्ते खेतों पर जा रही एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया था जिसके बाद बुजुर्ग महिला को भी आवारा सांड ने अपने सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक पटक कर लहूलुहान कर दिया था. महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर खूंखार सांड के चुंगल से बुजुर्ग महिला को लहूलुहान हालत में छुड़ाया गया था. सांड के इन तरह हमले.से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया था.
सांड को पकड़कर गौशाला भेजा गया
आवारा सांड द्वारा एक के बाद एक ग्रामीणों पर हो रहे हमले को देख ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया था जिसके बाद आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए नगर पंचायत टप्पल के कर्मचारी इलाके में घूमने वाले आवारा सांडों को पकड़ने के लिए नूरपुर गांव पहुंचे थे. नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा आवारा सांड को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया.
आवारा सांड को पकड़ने के लिए नगर पंचायत टीम के कर्मचारियों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की जान लेने वाले आवारा सांड को पकड़ा गया जिसके बाद आवारा सांड को पकड़कर कर्मचारियों के द्वारा रस्सियों से जकड़ दिया गया और बुलडोजर की मदद से गाड़ी के अंदर डाला गया. एसडीएम खैर संजय मिश्रा ने बताया की टप्पल क्षेत्र में सांड कई लोगों को घायल कर रहा था. उसको पकड़वाने के लिए हमने पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पंचायत टप्पल की एक टीम गठित की जिससे उसको पकड़वा करके और गौशाला में भिजवाने दिया गया है.
UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश