अलीगढ़: पेट पर गोलियों के निशान, शरीर पर कई जगह टांके, SSP से न्याय की गुहार, 20 दिन से आरोपी आजाद
कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और इसके बाद उन आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर सीधे गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा.

Aligarh Crime News: अलीगढ़ में न्याय की आस में दर्द से कराहते हुए एक युवक एसएसपी कार्यालय पहुंचा. उसके पेट पर गोलियों के गहरे निशान थे और शरीर की पर कई जगहों से टाका लगा हुआ था. उसकी आंखों में दर्द और दिल में इंसाफ की चाह थी. 20 दिन बीत चुके थे लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे थे.
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के थाना खेर क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ी गांव का है. 1 मार्च 2024 को इस गांव में एक भयावह घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. पीड़ित युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए कई सर्जरी की. अब जब वह कुछ ठीक हुआ तो अपने घावों के साथ न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा.
20 दिन बाद भी आरोपी आजाद
पीड़ित युवक का कहना है कि 20 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है. इस लापरवाही को लेकर उसने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उसका आरोप है कि आरोपी बेखौफ होकर गांव में घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पीड़ित युवक ने बताया कि 1 मार्च 2024 को उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और इसके बाद उन आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर सीधे गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली पेट के आर-पार हो गई थी, जिसकी वजह से आंतों में गंभीर चोटें आईं.
सौरभ की हत्या में मुस्कान और साहिल ही नहीं ये लोग भी शामिल? परिवार ने किया बड़ा दावा
क्या बोले एसएसपी
कई घंटे की सर्जरी के बाद उसकी जान बचाई जा सकी, लेकिन वह अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. शरीर पर जगह-जगह टांकों के निशान हैं जो उसकी पीड़ा को दर्शाते हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद भी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा. उसने पुलिस अधिकारियों से रोते हुए कहा, "मुझे इंसाफ चाहिए. मेरी जान लेने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं. क्या मुझे फिर से गोली लगने का इंतजार करना होगा?"
परिजनों का भी आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पीड़ित और उसके परिवार का कहना है कि वे तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक सभी अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
