UP Bus Accident News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बस दुर्घटना की खबर सामने आई है. जिले के गभाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे चुहरपुर गांव के पास रोडवेज बस किसी वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई. इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए, वहीं करीब 7 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रोडवेज बस कायमगंज से दिल्ली की तरफ जा रही थी. इस बस में कुल 24 यात्री सवार थे. दोपहर करीब 12:40 बजे जैसे ही बस गभाना क्षेत्र के हाइवे स्थित चुहरपुर गांव के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे को देखकर वहां राहगीर जुट गए और पुलिस को सूचना दी.


सूचना पर थाना प्रभारी आदेशपाल सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. करीब 7 सवारी जो कि गंभीर रूप से घायल हैं, उनके नाम सचिन एटा, विवेक निवासी कासगंज, कमला देवी निवासी एटा, भगवती निवासी एटा, नन्दलाल निवासी अलीगंज, शारदा निवासी फर्रुखाबाद ओमकार निवासी अलीगंज हैं. इन सभी को जिला अस्पताल इलाज के लिये भेजा गया है. बाकी यात्री निजी अस्पताल में इलाज कराकर अपने-अपने गणतव्य के लिये चले गये. बस ड्राइवर मौके से फरार है.


ये भी पढ़ें: Watch: रामचरितमानस पर अखिलेश यादव के सामने सीएम योगी ने दिया जवाब, बेबस सपा प्रमुख ने कहा- 'सदन में नहीं...'