Aligarh News: सर्राफा व्यापारी की पत्नी-बेटे की हत्या मामले में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, कर्ज चुकाने के लिए ली थी जान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक व्यवसायी की पत्नी और बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
UP News: अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने 5 दिन पहले सर्राफा व्यवसायी की पत्नी और बच्चे की हत्या मामले में एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी अतुल वर्मा अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस की पूछताछ में कर्ज चुकाने को लेकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है.
400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिले आरोपी
26 मई को सर्राफा व्यवसायी ललित वर्मा के घर पर उनकी पत्नी शिखा और बेटे देवांशु की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. ललित ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एसएसपी ने 5 टीमें गठित की थीं. जांच के दौरान पुलिस टीम ने 400 से अधिक कैमरे खंगाले. सीसीटीवी में पुलिस को आरोपी नजर आए जिसके आधार पर शुभम को गिरफ्तार किया गया.
शुभम ने पुलिस को बताया कि अतुल से उसकी मुलाकात 23 मई को हुई थी. मुलाकात के दौरान अतुल ने उसे बताया कि उसपर 10-15 लाख रुपये का कर्ज है. अतुल ने बताया कि उसकी जूलरी की दुकान से ललित वर्मा का लेन-देन चलता है. वह वहीं से सोना-चांदी खरीदते हैं. अतुल ने बताया कि उनके घर जाने पर पैसे मिल सकते हैं. अतुल ने शुभम को इस काम को अंजाम देने के लिए 1.5 लाख रुपये देने की बात कही थी.
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
जान-पहचान का यूं उठाया फायदा
26 मई को अतुल और शुभम ललित वर्मा के घर पहुंचे. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे इसलिए ललित की पत्नी शिखा ने अतुल और शुभम को अंदर बुला लिया. अतुल महिला के पीछे किचिन में गया वहां बात करने लगा. बातचीत के बीच अतुल शिखा से पैसे मांगने लगा. शिखा ने पैसा न होने की बात कही तो अतुल ने उसकी गर्दन और कलाई पर चाकू से हमला किया. वहीं, शुभम उसके बेटे को लेकर दूसरे कमरे में चला गया. शिखा ने अतुल को बताया कि जूलरी और पैसे बैंक में हैं. इसके बाद शुभम और अतुल ने मिलकर महिला के सिर पर ईंट से हमला किया. इस दौरान पहचान छुपाने के लिए उन्होंने बेटे को भी मार दिया. मां-बेटे की हत्या के बाद शुभम बुलन्दशहर चला गया. पुलिस ने आरोपी से चाकू,लाल रंग का इलेक्ट्रिक तार,ईंट,तौलिया और शुभम को एडवांस में मिले 5000 रुपये बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें -