UP Lok Sabha Election 2024: गले में चप्पल डालकर निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे प्रचार, कहा- 'अलीबाबा चालीस चोरों का दल है NDA'
UP Election News: अलीगढ़ लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. वहीं सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल चुके है. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह चप्पल मिला है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में 2024 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह चप्पल मिला है. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपने गले में चप्पलो की माला डालकर अजीबोगरीब तरीके से चुनाव प्रचार किए जाने का मामला सामने आया. गले में चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को भ्रष्ट्र बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचारीयों का सरदार बताया है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने एससी एसटी को लेकर सपा बसपा भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा अगर ये लोग एससी-एसटी को गलत मानते हो, तो वह सबसे पहले ब्राह्मण सनातनी होने के बावजूद सबसे पहले इन लोगों के घर का बना खाना खाएंगे,वहीं भाजपा बसपा सपा पार्टी ब्राह्मण या बनिया समाज का किसी बड़े नेता को एससी-एसटी के घर की बनी हुई रोटी खिलाकर दिखाये.आरोप है क्योंकि ये लोग बाजार से दूध मलाई लाएंगे और नई थाली मंगवा कर तब एससी एसटी के घर खाना खाएंगे.फिर नाम करेंगे कि देखों उन्होंने दलितों के घर रोटी खाई है.
निर्दलीय प्रत्याशी को मिला चुनाव चिन्ह चप्पल
अलीगढ़ निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अलीगढ़ जिले में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 2024 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को चप्पल चुनाव चिन्ह दिया गया. जिसके चलते राष्ट्रीय विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम अपने गले में चप्पलों की माला डालकर अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुनाव चिन्ह लेने के लिए पहुंचे थे. जहां चप्पलों की माला डालकर चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम ने गले में पहनी चप्पलों की माला को लेकर उसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह उनकी भ्रष्टाचार विरोधी सेना का चुनाव चिन्ह चप्पल सिंबल हैं.
'भाजपा ने भू माफिया को दिया टिकट'
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा हाई कमान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा इन भ्रष्टाचारीयों ने भाजपा से ईमानदार प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया. बल्कि मंच पर अपनी ही महिला भाजपा विधायक को छेडने वाले भू माफिया को टिकट दी.वहीं तीन महारथियों के बीच निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने कहा उसके सामने इन तीनों महारथियों के रथ ही रथ रह गए हैं. इन महारथियों के बीच में महारथी तो केवल निर्दलीय चुनाव लड़ रहा चप्पल वाला ही रह गया है.
'NDA अलीबाबा चालीस चोरों का दल'
भ्रष्टाचार को लेकर चुनाव से पहले लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर कहा अगर मोदी और योगी ईमानदार थे,तो अपनी भाजपा पार्टी से किसी ईमानदार निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देते. लेकिन भाजपा हाई कमान में भ्रष्टाचारी ओर भू माफिया सतीश गौतम को टिकट दे दी. जिसको लेकर जनता नाराज हैं. ऐसे में उनकी समझ में आ गया मोदी और योगी भी ईमानदार नहीं है. ये भी भ्रष्टाचारीयों के सरदार हैं. मोदी सरकार का NDA दल अलीबाबा चालीस चोरों का दल हैं.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: अब्बास अंसारी की जमानत मिलने के बाद भावुक हुए अफजाल अंसारी, कहा- 'गम का पहाड़ टूटा'