Aligarh News: अलीगढ़ में पलवल हाईवे स्थित प्राचीन खेरेश्वर धाम मंदिर चौराहे पर मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक चार पहिया गाड़ी के टायर सें बरसात के पानी की कीचड़ उछलाकर युवकों के ऊपर गिरने के बाद बाइक सवार युवकों के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार की मारपीट की गई. पुलिस की आंखों के सामने कार सवार युवकों के ऊपर लाठी डंडों से हमला किया. दंबगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


दरअसल पूरा मामला खेरेश्वर धाम चौराहे का है. जहां भारी बारिश के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने बेखौफ होकर अपने हाथों में लाठियां लेकर कार सवार युवकों की गाड़ी के शीशे के ऊपर जमकर लाठियां बरसाई गई. इस दौरान दबंग लोगों द्वारा चारों तरफ से कार पर लाठियों से हमला होते हुए देख कार सवार युवक अपनी गाड़ी को चौराहे से मोड कर मौके से फरार हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना करते हुए मामले की जांच में जुटी है.


पुलिसकर्मी के सामने दबंगों ने शुरू की मारपीट
आपको बता दे कि लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर धाम चौराहे पर गुरुवार के दोपहर करीब 1:00 बजे भारी बारिश के बीच एक चार पहिया गाड़ी के टायर से बारिश के पानी की कीचड़ बाइक सवार युवकों के ऊपर गिरने के बाद मौके पर जमकर बवाल हो गया. जिसके बाद बाइक सवार दबंग युवकों नें गाड़ी के टायर से अपने ऊपर बरसात के कीचड़ गिरने के बाद कार को घेरते हुए सूचना अपने साथियों को दी. सूचना मिलते ही दबंग साथी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और बिना वक्त गवाएं दबंगों ने कार सवार युवकों के ऊपर खेरेश्वर धाम चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने हमला बोल दिया.


पुलिसकर्मी के रोकने पर भी दबंग नहीं रूके
गाड़ी के सिसो पर बुरी तरह से लाठियां बरसानी शुरू कर दी. आधा दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों द्वारा कार सवार युवकों की गाड़ी पर लाठी डंडों से किए जा रहे हमले को देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा हाथों में लाठी डंडे लिए दबंग युवकों को रोकने की कोशिश की गई. बावजूद इसके  दबंग लोग कार सवार युवकों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए पुलिस की मौजूदगी में लगातार लाठियां सें हमला करते रहें. इतने पर भी जब दबंगो का दिल नहीं पसीजा. तो कार सवार युवक अपने आपको चारों तरफ से घिरता हुआ देख अपनी गाड़ी को दाएं बाएं करके इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. 


दबंगों ने कार के शीशे पर जमकर लाठी बरसाई
चार पहिया वाहन सवार युवकों को मौके से भागता हुआ देख दबंग लोगों के द्वारा उसके बाद भी गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी के शीशों पर जमकर लाठियां बरसाई गई. इस दौरान दबंगों द्वारा कार सवार युवकों की पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लाठी डंडों से किया जा रहे हमले को मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद वीडियो बनाने वाले उसे व्यक्ति ने दबंग की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस दौरान एक युवक अवैध असलहा भी दिखाता नजर आ रहा है.


क्या बोले क्षेत्राधिकारी आर. के. सिसोदिया
 दबंगों द्वारा कार सवार युवकों के ऊपर लाठी डंडों से किए गए हमले के बाद क्षेत्राधिकारी आर. के. सिसोदिया नें घटना को लेकर बताया कि आज सुबह करीब 1:00 बजे थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर धाम चौराहे का एक प्रकरण पुलिस की संज्ञान में आया.जिसमें दो पक्षों के बरसात के पानी की छींटे पड़ जाने के बाद आपस में झगड़ा हो गया. इस मामले में थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के तीन टीमें रवाना की जा चुकी है.पुलिस द्वारा मामले में विधिक  कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रमोद तिवारी बोले- ये मोदी सरकार पर तमाचा