लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में बहुजन साइकिल रैली में शामिल होने पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यूपी में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी के पास कोई और मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में अब ऐसी चीजें आएंगी और ऐसी चीजें अगर कोई भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो मैं उसके खिलाफ हूं और उसको सजा मिलनी चाहिए. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, अगर चुनावी एजेंडा सेट करने के लिए सरकार ने यह किया है तो जनता माफ नहीं करेगी. यह जब चुनाव होता है तभी आतंकवादी आ जाते हैं और 10-12 साल बाद यह होता हैं कि वह निर्दोष थे. यह लंबे समय से चल रहा है इस खेल को जनता समझ चुकी है. असली आतंकवादी तो बीजेपी में बैठे हुए हैं.
जनता के सामने सरकार का सारा झूठ बेनकाब हो रहा है- चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, “एक नेता ने एसपी को थप्पड़ मारा उनसे जवाब का जवाब कब लिया जाएगा? मुख्यमंत्री कहां है कानून व्यवस्था कहां है? यह सारा झूठ बेनकाब हो रहा है और जनता सब समझ रही है. साइकिल रैली तो हमारे गुरु काशीराम जी पहले से निकाल रहे हैं. इसमें गरीब आदमी की भागीदारी हो. गरीब आदमी भी एमपी एमएलए बनने का प्रयास कर सके और सपना देख सके. जो मेहनत करना चाहता है. मेरे जैसा व्यक्ति भी विधानसभा में जाकर बैठना चाहता हूं बात करना चाहता हूं. मैं इस लोकतंत्र को वापस लाना चाहता हूं.”
नेताओं के खर्चे जनता के पैसे से चल रहे हैं- चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में महंगाई देखिए आप पेट्रोल के दाम डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं और सरसों के तेल के दाम खाद्य पदार्थों के दाम देखिए. किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार किसानों के जो यंत्र हैं उनके दाम बढ़ा दिए हैं. तो उत्तर प्रदेश में जनता भूखमरी की शिकार है नेताओं के खर्चे जनता के पैसे से चल रहे हैं. हमारा विरोध है महंगाई की मार अबकी बार बदलो यह सरकार.
आज मीडिया कहां सुरक्षित है? आज पुलिस के लोग कहां सुरक्षित हैं? एसपी के थप्पड़ पड़ रहा है. तो बताइये क्या हाल है. मीडिया कर्मियों को सर फोड़े जा रहे हैं उनको पीटा जा रहा है बताइए कौन सुरक्षित है?
यह भी पढ़ें.