Aligarh News: मुख्य सचिव ने RMPU का किया औचक निरीक्षण, यूनिवर्सिटी का सत्र अगस्त से होगा शुरू
UP News: अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विवि का सत्र अगस्त तक शुरु करने की बात रखी. जिससे यहां जल्द पढ़ाई शुरु हो सके.
![Aligarh News: मुख्य सचिव ने RMPU का किया औचक निरीक्षण, यूनिवर्सिटी का सत्र अगस्त से होगा शुरू Aligarh chief secretary durga shankar mishra visits Raja Mahendra Pratap University said session start August ann Aligarh News: मुख्य सचिव ने RMPU का किया औचक निरीक्षण, यूनिवर्सिटी का सत्र अगस्त से होगा शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/d747c23f793d9bc8208b0468879a5de61719722241151856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: बीते दिनों लंबे समय से राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय को लेकर चल रही लापरवाही का आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. मुख्य सचिव के द्वारा राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की है. हर बिंदु पर उनके द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए अगस्त माह तक राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के सत्र को चालू करने की बात रखी है. उनके द्वारा कहा गया जिस तरह से राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में कार्य हुए हैं. वह सराहनीय है, प्रमुख सचिव का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री का जो सपना था वह साकार हो चुका है.
अलीगढ़ पहुंचने पर उनके द्वारा अधिकारियों से बातचीत करते हुए अलीगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली गई. मुख्य सचिव के द्वारा अधिकारियों से बातचीत करते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पटल पर उतारने की बात कही है. जिससे आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाएं जमीनी धरातल पर आम जनता को लाभान्वित कर सकें. इसको लेकर उनके द्वारा अलग-अलग विभागों को निर्देश भी जारी किए हैं वहीं दूसरी ओर अधिकारियों के द्वारा सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
प्रमुख सचिव ने बारीकी से किया निरीक्षण
दअरसल मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा शनिवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया गया. मुख्य सचिव ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिसर का बरसात मौसम में भ्रूमण व निरीक्षण के उपरान्त प्रशासनिक एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
मुख्य अभियंता लोक भवन निर्माण सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय को नागर शैली के आधार पर बनाया जा रहा है.इसमें एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बॉयज एवं गर्ल्स होस्टल, फैसिलिटी सेंटर समेत आवासीय भवन बनकर तैयार हो चुके हैं एवं एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं लाइब्रेरी में फसाड वर्क अपने अंतिम चरण में है.सम्पूर्ण परिसर को रेन वाटर हार्वेस्टिंग से आच्छादित किया गया है.ईश्वर सिंह एसोशिएट्स की तरफ से सुरजीत कुंडू ने आग्रह किया कि जो भवन तैयार हो चुके हैं. उन्हें हैंडओवर किया जाए.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में मासूम से दरिंदगी, पड़ोस के रहने वाले लड़के ने किया रेप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)