UP Crime: अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर अलीगढ़ में पथराव और मारपीट, रैली निकालने पर दो पक्षों में बढ़ा टकराव
Clash between Two Parties in Aligarh: अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-और पत्थर चले. मामला अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकालने का है. एक पक्ष रैली निकाले जाने का विरोध कर रहा था.
UP Crime News: अलीगढ़ में आज अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर रैली निकालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मारपीट और दोनों तरफ से पथराव हुआ. पत्थरबाजी में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी, एसपी आरए, सीओ सहित तमाम आलाधिकारी पहुंच गए. मामला मडराक थाना क्षेत्र के गांव समस्तीपुर का है. बघेल समाज ने गांव में अहिल्याबाई की रैली निकालने के लिए परमिशन मांगी थी. प्रशासन की तरफ से दोपहर में सभा करने की अनुमति दी गई.
अहिल्याबाई होल्कर की रैली निकालने को लेकर भिड़े दो पक्ष
आरोप है कि प्रशासन की बिना अनुमति के अहिल्याबाई होल्कर की रैली निकाली जा रही थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने रैली निकालने का विरोध किया. आपस में हुई गर्मागर्म बहस के बाद मामला पथराव तक जा पहुंचा. दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी की घटना में कुछ लोगों के घायल की खबर है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने बताया कि गांव में पुलिस पिकेट लगा दिया गया है. मौके पर माहौल शांतिपूर्ण है.
पत्थरबाजी- मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
उन्होंने उपद्रवियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी. एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था खराब करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों की पहचान के बाद पुलिस को कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है. सभी लोगों से अपील की गई है कि गांव में कानून व्यवस्था खराब ना करें. अराजक तत्वों से पुलिस कड़ाई के साथ निपटेगी. लोगों से अपील है कि शांति भंग नहीं करें. गांव में सौहाद्रपूर्ण माहौल बनाए रखें. अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे.