Aligarh News: अलीगढ़ के ठंडी सड़क में किसी समय रात में यहां आने जाने से अलीगढ़ के लोग घबराते थे. सड़क का नाम ही था ठंडी सड़क, अब भी है हालांकि लेकिन उस समय सिंगल सड़क टूटी हुई जर्जर हालत में यह इसकी एक समय पहचान हुआ करती थी. आज के मौजूद समय में इस सड़क की बात की जाए तो अलीगढ़ नगर निगम ने शहर के स्मार्ट सिटी में इस सड़क को शामिल होने के बाद इस सड़क को भी स्मार्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

एक समय अंधेरे में डूबी रहने वाली अलीगढ़ की यह ठंडी सड़क आज के समय में भरपूर रोशनी से जगमगाने के साथ ही ऐतिहासिक रूप से स्मार्ट सड़क बनी हुई है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है. क्योंकि इस सड़क पर आने वाले लोग और अलीगढ़ शहरवासी अपने आप को इस सड़क पर चलने के दौरान खुद को विदेशी सड़क पर चलने का अहसास करते है.

सड़क पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए गए हैं. इस रोड पर भरपूर मात्रा में दूधिया रोशनी में लाइट जगमगा रही हैं. नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया अलीगढ़ की ठंडी सड़क को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत री डेवलप किया गया है इस सड़क को बनाने वाले फर्म में ठेकेदार को विशेष रूप से यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 2 साल तक वहीं इस सड़क की देखरेख में रिपेयरिंग का काम करेंगे.


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा ठंडी सड़क
अलीगढ़ की ठंडी सड़क को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत री डेवलप किया गया है. यहां पार्किंग के लिए अलग बोर्ड लगाए गए हैं, और आने जाने वाले राहगीरों में बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था के लिए बाकायदा बेंच भी जगह-जगह पर लगाई गई है. जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थिति ठंडी सड़क आज अलीगढ़ के लोगों के लिए चर्चा का केंद्र बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सड़क की बनावट और इस सड़क का सौंदर्यीकरण इस प्रकार से हुआ है, कि इसकी खूबसूरती अब दिन या रात दोनों ही समय में देखते ही बनती है. दोनों ही तरफ से हरियाली से ढकी हुई है. सड़क हमेशा से पेड़ पौधों की वजह से आम तापमान से कम तापमान में रही है. इसलिए इसका नाम ठंडी सड़क पड़ा हुआ चला रहा है.


ये भी पढ़ें; Hardoi Accident: हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, दो की मौत, 25 घायल