Aligarh News:  अलीगढ़ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने कोरोना की जंग को जीतने के प्रयास को पुरी दुनिया में सराहा जा रहा है. पूरे विश्व के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं.


अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन में कोरोना प्रबंधन के जो प्रयास किए गए हैं उसकी सर्वत्र सराहना हुई है. अगर देखा जाए तो भारत का कोविड प्रबंधन देश में और दुनिया में सराहा गया है क्योंकि कोविड प्रबंधन में जीवन और जीविका दोनों के बचाव का पूरा प्रबंध है. और इसमें स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी एक एक व्यक्ति के जीवन और जीविका को बचाने के लिए स्वयं समीक्षा करते हैं. अपना मार्गदर्शन देते हैं और उसके अनुरूप रणनीति बनाकर पूरे देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ और अन्य जो जिम्मेदार लोग हैं उनके साथ समभाव बनाकर के प्रभावी ढंग से उसका क्रियान्वयन भी कराते हैं. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है यहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना का प्रबंधन पूरे देश के राज्यों के सही से किया है जिससे उत्तर प्रदेश देश के सभी राज्यों में अग्रणी आया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की पहली वेब हो या दूसरी वेब दोनो महामारी के रोकथाम के लिए उचित प्रयास किए गए. जब यूपी में पहली लहर आई थी तब मै अलीगढ़ में आकर यहां कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रबंधन के कार्य को नजदीक से देखा था. इस समय जब तीसरी लहर देश के साथ साथ यूपी में आई है तो इस बार भी मै हर जनपद का दौरा कर रहा हूं. शासन और प्रशासन स्तर पर  कोरोना को लेकर किए गए प्रबंधन को देख रहा हुं. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर में अब तक के जो परिणाम आए है उनसे यह मालूम होता है कि कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी के जितना खतरनाक नहीं हैं. लेकिन सतर्कता और सावधानी जरुरी हैं. कोरोना संक्रमण की रफतार तेज है यह तेजी से लोगों संक्रमित करता है. कोरोना के दूसरी लहर के तरह यह मरीजों को सीधे प्रभावित नहीं कर रहा है.  कोरोना की जांच में पहले पहले 15 दिन से 1 महीने तक का समय लग रहा था. लेकिन अब 3-5 दिन के अंदर रिपोर्ट मिल जाती है. 


प्रदेश भर के अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों में से अधिकतर की स्थिति सामान्य है. वहीं ऐसे संक्रमित मरीज जिनकी स्थिति ठीक नहीं, उनको अस्पतालों में भर्ती किया गया है और उन्हें वह साड़ी सुविधायें दी जा रही है जिनकी उन्हें जरुरत है. प्रधानमंत्री के जरिये दी गयी गई वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बहुत फायदेमंद है. इस की पूरी दुनिया खुले मन से सराहना की है. आज हमें यह बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि भारत में लोगों को लगभग 160 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ 54 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. अलीगढ़ में 32 लाख 77 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


यह भी पढें-


'घोषणापत्र' में Sanjay Singh के Yogi सरकार पर बड़े वार, दिए तीखे सवालों के जवाब, मंदिर के मुद्दे का भी किया जिक्र


UP Election 2022: फिजिकल रैली पर लगे प्रतिबंध के बाद क्या है बीजेपी का चुनाव प्रचार का प्लान, जानें सबकुछ