अलीगढ़, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की दहशत अब अस्पतालों में भी बढ़ गई है। हालात ये हैं कि कोरोना की वजह से पुरानी घातर बीमारियों से पीड़ित लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां फिल्म छपाक में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके तेजाब अटैक पीड़िता जीतू शर्मा काफी परेशान है।
दरअसल, जीतू शर्मा के 55 वर्षीय कांस्टेबल पिता सोमदत शर्मा को कैंसर से पीड़ित हैं और कोरोना का टेस्ट कराए बैगर अस्पतालों ने उनका इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उनके पिता की परेशानी का एक कारण ये भी है कि बीमारी के कारण कागजों पर आमद नहीं कराने पर मैनपुरी पुलिस ने उनको चार महीने से एक रुपये तक का वेतन तक नहीं दिया है। मौत से जूझते अपने पिता को बचाने के लिए अब जीतू सामने आकर संघर्ष कर रही हैं।
मूल रूप से डिबाई बुलंदशहर के रहने वाले जीतू के पिता सोमदत शर्मा लगभग 15 साल से बरौला जाफराबाद में रह रहे हैं। दिसंबर में उनकी तैनाती मैनपुरी पुलिस लाइन में हुई, जहां उनके एक थाने में भेजा गया, लेकिन गले में भीषण दर्द होने के कारण वो ज्वाइन नहीं कर पाए। जांच कराई तो पता चला कि उन्हें गले में खाने की नली में थर्ड स्टेज का कैंसर हैं। जब से पिता के कैंसर होने की बता पता चली है, तब से जीतू अपने पिता को लेकर अस्पताल दर अस्पताल चक्कर लगा रही हैं।वहीं, दिसंबर से तनख्वाह नहीं मिलने से परिवार में पैसे का भी संकट आ खड़ा हुआ है।
पिता की तनख्वाह दिलाने के लिए जीतू डीजीपी से लेकर अन्य अधिकारियों को पत्र लिख रही हैं।जीतू ने बताया कि अभी तक उसके पिता का इलाज नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां तय तारीख पर उन्हें दिखाने जाते थे और दवा लेकर लौट आते थे। अब कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद जेपी अस्पताल वाले उनके कोरोना नेगेटिव होने की रिपोर्ट मांग रहे हैं। वहीं, लॉकडाउन की चलते अब उनका कहीं भी आना-जाना भी मुश्किल हो गया है।
जीतू ने बताया कि जब हम एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के कैंसर डिपार्टमेंट में पिता को दिखाने गए, तो वहां भी किसी ने उन्हें देखा नहीं। मेडिकल कॉलेज वालों ने कहा कि नया मरीज नहीं लेंगे। जीतू ने बताया कि उनके पिता इस समय पानी तक भी पी नहीं पा रहे हैं। पानी मुंह से बाहर निकल जा रहा है, क्योंकि कैंसर तीसरे स्टेज का है।
जीतू शर्मा तेजाब हमले की पीड़िता हैं, इसलिए वह भी ज्यादा दौड़-धूप करने पर निढ़ाल हो जाती हैं।उनके घर में उनके अलावा दो बहन, आठ साल का छोटा भाई और मां है। ऐसे में सारा बोझ बेटियों के कंधे पर आ गया है।
साल 2014 में जीतू के ऊपर एसिड अटैक हुआ था। दीपिका पादुकोण स्टार फिल्म छपाक जब बनी, तो उसमें उस समय जहां-जहां एसिड अटैक पीड़िता थीं, उनको भी फिल्म में शामिल गया गया था। जीतू भी उनमें से एक थी। घर में सब से बड़ी होने के कारण अब जीतू अपने पिता के लिए लड़ाई लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: