'एक साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं,' ये कह कर प्रेमी जोड़े ने उठा लिया खौफनाक कदम
Aligarh News: बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी कहीं और शादी कर दी.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपनी प्रेम कहानी पूरी नहीं होने पर प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया है. प्रेमिका की कुछ दिन पहले ही कहीं और शादी हो गई थी. जिसके बाद दोनों अपनी जीवन लीला खत्म करने का फैसला ले लिया. दोनों खेत में मिले और कई घंटे बात की, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया. लेकिन पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तड़पते हुए देख लिया, जिसके बाद वो तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली का है. बताया जा रहा है कि यहां इगलास के रहने वाले युवक का खैर में रहने वाली युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी कहीं और शादी कर दी. जिसके बाद दोनों बिछड़ गए. वो एक दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी जान देने का मन बना लिया.
प्रेमी जोड़े ने खेत में खाया जहर
गुरुवार को दोनों अपने घरों से निकले और थाना रोरावर के सलेमपुर माफी गांव में मिले. दोनों ने गांव में एक खेत में काफी देर तक बात की और फिर साथ जान देने का फैसला ले लिया. जिसके बाद दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. जहर खाने के बाद दोनों तड़पने लगे. हालत बिगड़ने पर युवक ने गांव के ही एक शख्स को फ़ोन कर इस बात की सूचना दी कि उसने जहर खा लिया है. परिवार को मामले की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन, तब तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी.
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच गहरा प्रेम संबंध था. लेकिन, प्रेमिका की शादी होने की वजह से वो मानसिक तनाव में थे. परिवार और समाज के दबाव के चलते उनकी यह प्रेम कहानी इस दुखद मोड़ पर पहुंच गई.
पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मयंक पाठक ने कहा कि गुरुवार शाम 7 बजे पुलिस को सूचना मिली की कि एक प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा लिया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों के परिवारवालों से पूछताछ की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत नाज़ुक है जहर के प्रभाव से उनका शरीर कमजोर हो गया है. उनका इलाज किया जा रहा है.
नोएडा-गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें यूपी का मौसम