Aligarh News: अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में चाकू के हमले में घायक युवक की इलाज की दौरान मौत हो गई. मृतक परिजनों ने युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवारवालों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि उनके भाई के ऊपर कई बार लगातार चाकुओं से हमले किए गए जिसके कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया है. 


घटना के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि, थाना सासनी गेट इलाके के भगवान नगर इलाके की है. जहां आरोपी ने युवक पर 12 बार चाकूओं से हमला किया था. बताया गया कि युवक जन सेवा केंद्र चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन उसकी निर्मम हत्या से इलाके में आक्रोश पनप उठा और परिजनों के साथ जनता भी सड़कों पर उतरकर मृतक की मौत का इंसाफ मांग रही है.


उधार के तीन लाख रुपये मांगने पर हत्या- आरोप
जानकारी के मुताबिक, भगवान नगर के रहने वाले अतुल (27) का उसके दोस्त रामू से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था. अतुल उधार दिए गए तीन लाख रुपये रामू से मांगता था. रामू रुपये देने में आनाकानी करता था. वहीं 10 मार्च को अतुल ने रामू से उधार दिए रुपए मांगे. आरोप है कि इस दौरान रामू ने नीम करौली बाबा मंदिर के पास बुलाकर अतुल पर चाकू से हमला कर दिया. रामु ने अतुल के शरीर पर करीब एक दर्जन घाव बना डाले. नाजुक हालत में अतुल को एक निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को अतुल ने दम तोड़ दिया. 


पिता रामपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि बेटे अतुल को बुलाकर रामू ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. मौत की सूचना के बाद परिजनों ने थाना सासनी गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने का प्रयास किया. परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजन हरेंद्र ने बताया कि घटना 10 मार्च को हुई थी. आरोपी रामू ने 12 बार चाकू से हमलाकर नाजुक हालत में अतुल को पहुंचा दिया था. शनिवार को घायल अतुल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन भड़क गए और शव को सासनी गेट चौराहे पर रख का जाम लगा दिया. दो थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रचलित है. आरोपी रामू को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई प्रचलित है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री, 29 साल का BSP के साथ रहा सियासी, दो बार रह चुके हैं विधायक