Aligarh Crime: विवाद में मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने सफाईकर्मी को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत
Aligarh Crime: अलीगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मी के बीच हुआ विवाद खूनी हो गया. गार्ड ने हाथ में मौजूद बंदूक से सफाई कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी. गुस्साए परिजनों ने मॉल पर पथराव कर दिया.
Aligarh Crime: अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके में मेरिस रोड स्थित मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मी के बीच सुबह किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर गार्ड ने हाथ में मौजूद बंदूक से सफाई कर्मी को गोली मार दी. आनन-फानन सफाई कर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.घटना से गुस्साए परिजनों और अन्य सफाई कर्मियों ने मॉल पर पथराव कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई. लोगों को समझाया बुझाया गया. फिलहाल मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सफाई कर्मी को मारी गोली
अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके के सिटी सेंटर मॉल में तैनात मैनपुरी जिला निवासी अंशु चौहान सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने पहुंचा था. कुछ देर बाद ही अलीगढ़ के सराय हकीम निवासी सफाई कर्मी पुनीत भी आज सुबह मॉल में ड्यूटी करने पहुंचा. मॉल में पहुंचने के बाद सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मचारी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर बहस के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. मॉल में शोर और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ में काम करने वाले लोग दौड़े आए. इस दौरान लोगों ने दोनों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन दोनों के बीच मामला ज्यादा बढ़ गया. उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड अंशु चौहान ने हाथ में मौजूद बंदूक से सफाई कर्मी पुनीत के पेट में गोली मार दी.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मॉल पर किया पथराव
मॉल में गोली चलता देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सफाई कर्मी को मारी गई गोली की सूचना फोन पर पुलिस को दी गई. मॉल में वारदात की सूचना पर एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सफाई कर्मी को आनन-फानन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टर ने सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया. सफाई कर्मी की हत्या की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में मृतक के परिजन मॉल पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्यारे सिक्योरिटी गार्ड की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए परिजनों ने सिटी सेंटर मॉल पर पथराव कर दिया. आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि आज एक सूचना मिली कि सिटी सेंटर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड और एक अन्य कर्मचारी पुनीत में किसी बात को लेकर जोरदार बहस हुई है. सुरक्षा के लिए मिली लाइसेंसी बंदूक से गार्ड ने फायर कर दिया. गोली लगने से सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे. परिजनों ने गुस्सा जाहिर किया. बातचीत से गुस्से को शांत किया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा. हमलावर अंशु को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारी बातचीत कर रहे हैं.