Aligarh Crime News: यूपी (UP) में अलीगढ़ (Aligarh) के इगलास कोतवाली क्षेत्र (Iglas Kotwali) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के बेसवां (Beswan) में शराबी बेटे ने पैसे न देने पर बाप को गोली मार दी. घायल को पहले इगलास सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी बेटे अमर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


बेसवां के रहने वाले रामबाबू का बेटा अमर शराब का आदी है, जो पैसों को लेकर आए दिन अपने पिता से झगड़ा करता रहता है. वहीं शनिवार को अमर शराब पीकर अपने पिता रामबाबू से पैसे मांग रहा था. पिता की ओर से पैसे न देने पर अमर ने तमंचे से गोली मार दी. गोली रामबाबू के सीने में लगी. इस बीच गोली लगते ही रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल रामबाबू को उपचार के लिए इगलास सीएचसी भेज दिया.


ये भी पढ़ें- Twin Tower Demolition: ट्विन टावर मामले में अब शुरू हुई राजनीति, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगाए गंभीर आरोप तो सपा ने दिया ये जवाब


जिला अस्पताल रेफर किया गया
इगलास सीएचसी में घायल रामबाबू की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इगलास सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक बेटे द्वारा अपने बाप पर गोली चला कर घायल किया गया है, उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है. आरोपी बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी पर लगाया ये आरोप