UP Crime News: अलीगढ़ साइबर पुलिस (Aligarh Cyber Police) ने एलआईसी (LIC) के बोनस के नाम पर 70 लाख की ठगी का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के द्वारा अन्य खातों में ट्रांसफर किए गए रकम को फ्रीज करा दिया है. साथ ही एक एकाउंट होल्डर और एक फर्जी एकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.


क्या बोली पुलिस
सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा एक 70 लाख की ठगी का खुलासा किया गया है. इसमें अनिल बंसल नाम के व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की गई थी. इनसे एलआईसी में प्राप्त होने वाले बोनस के नाम पर पैसा प्राप्त किया गया था. उनसे कहा गया था कि इसका कई गुना रकम करके रुपए उपलब्ध कराएंगे. इस आधार पर उनसे 70 लाख रुपए तीन विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए गए थे. जिनमें से एक है अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इसमें से जो अकाउंट में पैसे थे उनको हमारी साइबर टीम द्वारा पहले ही फ्रिज करा दिया गया है. साथ ही इन अकाउंट के द्वारा बनाए गए एफडी को भी हमारी साइबर टीम द्वारा फ्रिज किया गया है. अन्य 17 अकाउंट भी साइबर टीम ने वेरीफाई किए हैं. इस मामले में जो अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


Kailash Kher: जब कैलाश खेर ने सीएम योगी से कहा- हम दोनों भाई-भाई लगते हैं, तो ऐसा था उनका रिएक्शन


क्या हुई है कार्रवाई
इसमें आरोपियों के द्वारा एक फर्जी कंपनी बनाई गई थी जो नोएडा और दिल्ली से ऑपरेट कर रहे थे. साथ ही इनके द्वारा जो पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह बिहार के कुछ लोगों को ट्रांसफर किए गए हैं. उसमें हम कार्रवाई कर रहे हैं. अभी हमारे द्वारा इसमें काफी रकम फ्रीज कराई गई है. फ्रिज की हुई रकम को हम वादी को वापस भी कराएंगे. साथ ही जो अन्य आरोपी हैं जिनके खाते में रकम ट्रांसफर की गई है, उनको भी फ्रीज कराएंगे और वादी की रकम वापस कराएंगे.


ये भी पढ़ें-


अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- बीजेपी राज में थाने, तहसील और कलेक्ट्रेट बने भ्रष्टाचार के अड्डे