Aligarh News: अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. युवक परसों शाम से घर से गायब था. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है.


दरअसल, इगलास थाना क्षेत्र के रहने वाले ईशु का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले उसकी रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके बाद परसों से ईशु भी गायब था जिसका आज गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है. मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में ही ईशु की हत्या का आरोप लगाया है.


मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के चक्कर में इसको मार दिया गया है. कल परसों लड़की को भी जहर खिलाकर मार दिया था. लड़का घर से गायब था. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि यह लड़का परसों से गायब है. लड़की का कोई चक्कर था और कुछ लोगों ने कहा थी कि इसको मार देंगे. हम काम पर गए हुए थे हमको सूचना मिली कि ऐसे घटना हुई है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी- सीओ


इगलास सीओ अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम करथला से सूचना मिली कि गांव में ईशु पुत्र रघुराज उम्र 18 साल का शव पेड़ पर बिजली के केवल से लटका हुआ है. सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.


यह भी पढ़ें-


लखनऊ में मौन धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग


लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे, ताजा हालात पर चर्चा संभव