दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 1 महिला की मौत
UP News: हादसे में सभी घायलों को जिला चिकित्सालय मलखान सिंह में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर सीएमओ अलीगढ़ के द्वारा घायलों का हाल जाना है. वहीं हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में हाईवे में हुए दर्दनाक हादसे में 44 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि आसपास इलाके में चीख पुकार की आवाज आने लगी. हर कोई अपने वाहनों को छोड़कर हाईवे पर रेस्क्यू करने में जुट गया. इस दौरान 4 बच्चे भी घायल हुए है. जिनमे कई यात्रियों के गंभीर चोटे आई हैं. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है.सड़क हादसे की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर घायलों को अस्पताल भेजा गया.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के दशरथपुर पेट्रोल टंकी के समीप का है. जहां कानपुर की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस दिल्ली आनंद विहार जा रही थी. जिसमें 44 से ज्यादा सवारी मौजूद थी. अचानक एक खड़े हुए ट्रक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिससे रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरे तरीके से छतिग्रस्त हो गया. ड्राइवर के भी गंभीर चोटें आई है तो वहीं ट्रक में सवार मौजूदा लोगों के भी गहरी चोट आई है. बस में सवार 44 यात्रियों में से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे में 44 लोग हुए घायल
घायलों को जिला चिकित्सालय मलखान सिंह में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर सीएमओ अलीगढ़ के द्वारा घायलों का हाल जाना है. साथ ही घायल हुए लोगों को दीनदयाल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज कराया गया है. सीएमओ अलीगढ़ नीरज त्यागी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बस और ट्रक की दुर्घटना में 44 लोग घायल हो चुके हैं. जिसमें चार बच्चे हैं एक महिला की मौत हो गई है. सभी का इलाज कराया जा रहा है.
सभी घायलों का इलाज जारी
घायलों को लेकर डॉक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिससे घायलों का अच्छे तरीके से इलाज हो सके. वहीं दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर बस में मौजूद सवारी के द्वारा बताया गया कि वह अपने परिवारों के साथ दिल्ली जा रहे थे. तभी अकराबाद के पास सड़क हादसा हुआ. हादसा अचानक होने से किसी को कुछ पता तक नहीं चला. सब एक दूसरे अपने परिवार को बचाने में जुट गए. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें: आधी रात को महिला अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों की हालत हुई खराब, लापरवाही को लेकर उठे सवाल