Forest Department Corruption: अलीगढ़ (Aligarh) के वन विभाग में पेड़ काटने की अनुमति देने के बदले रिश्वत मांगने और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इस मामले में एक वन रेंजर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किये गये. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए निलंबन और विभागीय कार्रवायी करने की संस्तुति की.
वन रेंजर और दरोगा ने 32 हजार रिश्वत की मांग की
मामला जवां ब्लॉक के अहक गांव से जुड़ा हुआ है. गांव के सहायक पंचायत सचिव प्रांजुल जादौन के खेत में लगे सांगौन के 80 पेड़ काटने के लिए करीब तीन माह पहले विभागीय अनुमति को आवेदन किया था. आरोप है कि वन रेंजर अरविंद कुमार, वन दरोगा मुकेश कुमार पेड़ काटने की अनुमति देने के बदले 32 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. आरोप के अनुसार प्रांजुल जादौन अपने चाचा अजीत कुमार के साथ 25 अगस्त को वन विभाग के रेंज कार्यालय में पेड़ काटने की अनुमति लेने के सिलसिले में मुलाकात की. यहां वन रेंजर और वन दरोगा ने फिर से पेड़ काटने की अनुमति देने के बदले रुपये देने की मांग की. इस पर प्रांजुल ने 10 हजार रुपये दे दिए. प्रांजुल रिश्वत लेने का गोपनीय वीडियो भी बना लिया. कल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामले के लिए जांच कमेटी गठित होगी
प्रभागीय वन निदेशक ने बताया कि किसान से पेड़ काटने के बदले वन रेंजर अरविंद कुमार और वन दरोगा मुकेश कुमार के रिश्वत मांगने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया. उन्होंने बताया कि इसमें दोनों प्रथमदृष्टया दोनों दोषी पाए गए. इस आधार पर दोनों के निलंबन और विभागीय कार्रवायी की संस्तृति कर दी गई है. उन्होंने इस मामले में जांच कमेटी भी गठित करने की बात कही.
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आरोपी वकीलों पर सख्त एक्शन, CBI को सौंपी 50 मामलों की जांच