Aligarh Dengue Attack: अलीगढ़ (Aligarh) के थाना अकराबाद इलाके के गांव सेहौर में डेंगू (Dengue) का कहर जानलेवा साबित हो रहा हैं. डेंगू के कहर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. महिला सहित 2 ग्रामीणों की मौत (Death) डेंगू की चपेट में आने से हो गई, जिससे गांव के लोग डरे हुए हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा विधायक अनिल पराशर (BJP MLA Anil Parashar) से शिकायत की तो विधायक के कहने पर गांव में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम पहुंची और संचारी रोग डेंगू, मलेरिया (Malaria) की जांच शुरू की. लेकिन, इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगा है.
आधे से ज्यादा लोगों जांच हुई ही नहीं
ग्रामीण पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू से गांव का बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा रहा है, ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं. गांव में 2 लोगों की मौत हो गई है, करीब 15 लोग अब भी डेंगू संक्रमित हैं. डेंगू का प्रकोप गांव में पैर पसार चुका है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में संचारी रोग से संबंधित अभियान भी नहीं चलाया गया है. विधायक से बात करने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और डेंगू मलेरिया की जांच शुरू की. कुछ देर बाद डेंगू किट खत्म होने का हवाला दिया और जांच बंद कर दी गई. जबकि, गांव के आधे से ज्यादा लोगों जांच हुई ही नहीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खानापूर्ति की है. बुखार से ग्रस्त ग्रामीण निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं क्योंकि कोई भी सरकारी सुविधा मुहैया नहीं है.
जारी है जागरूकता अभियान
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गांव में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की जांच की है. डेंगू और मलेरिया की जांच की गई है. गांव के अंदर डेंगू का प्रकोप है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को देखा है. जिनको कई दिनों से बुखार आ रहा है उनको सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए बोला है. हमारे पास मरीजों के लिए सरकारी अस्पताल में पर्याप्त बेड़ हैं. सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू और मलेरिया की जांच हो रहीं है. कुछ ग्रामीणों से सरकारी अस्पताल में जाकर जांच के लिए बोला गया है. स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सचेत है, निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: