UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के गांव बाजौता में (Dengue) डेंगू से सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इससे पीड़ित हैं. उधर, मृतक के परिजनों ने बीजेपी सांसद सतीश गौतम (Sathish Gautam) के डेंगू को लेकर दिए गए बेतुके बयान पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि सांसद गलत बोल रहे हैं. अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने एसडीएम और सीएमओ के साथ सोमवार को इलाके का दौरान किया था और कहा था कि घबराहट के कारण प्लेटलेट्स घट जाते हैं. 


गलत बोल रहे हैं सांसद - पीड़ित परिवार


अलीगढ़ के बजौता गांव में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. गांव में कमलेश नाम की महिला की मौत हो गई. उनके पति हरेंद्र ने बताया कि जांच में डेंगू मिला था और प्लेटलेट्स बढ़ नहीं पा रहे थे. अस्पताल में पांच बोतल खून भी चढ़ाया गया. वहीं एक अन्य मृतक सपना के पिता लोकेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी का प्लेटलेट्स हर दिन घटते जा रहा था और घटते-घटते 19000 हो गया था. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी की मौत डेंगू से हुई है. सांसद की बात गलत है. मेरी बेटी का कैलाश अस्पताल में इलाज कराया था.' 


'मेरी बहू को नहीं थी घबराहट'


 गांव में ही डेंगू का शिकार हुई एक महिला के ससुर उदय वीर सिंह ने बताया कि पूरा गांव कह रहा है कि यह डेंगू की बीमारी है. उन्होंने कहा, 'मेरी पुत्र वधू की मौत भी डेंगू से हुई. डॉक्टर ने उसकी रिपोर्ट दी थी कि उसको डेंगू बुखार है. प्लेटलेट्स गिर रही है. सांसद जो कह रहे हैं वह गलत कह रहे हैं. मेरी पुत्रवधू को कोई घबराहट नहीं हो रही थी.' ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में बीमारी फैली है और 200 के करीब लोग बुखार से पीड़ित हैं. 


य़े भी पढ़ें -


Gorakhpur: गोरखपुर में नदी में डूबे दो बच्चे, कार्तिक स्नान के बाद पैसा ढूंढने गहरे पानी में कूदे थे