(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: DIG ने 4 जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
अलीगढ़ (Aligarh) मंडल के डीआईजी (DIG) दीपक कुमार एटा (Etah) जनपद समेत अलीगढ़ रेंज के सभी चार जिलों में ताबड़तोड़ बैठकें कर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.
UP News: पिछले जुम्मे को नमाज के दौरान प्रदेश के कई जिलों मे हुई. हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अलीगढ़ (Aligarh) मंडल के डीआईजी (DIG) दीपक कुमार एटा (Etah) जनपद के सबसे सेंसिटिव माने जाने वाले मारहरा कस्बे मे धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों की बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने एबीपी गंगा (ABP Ganga) से खास बात चीत करते हुए बताया कि उन्होंने एटा सहित अलीगढ़ रेंज के सभी चार जिलों में धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री के निर्देशों से जनता को अवगत करवा दिया है. उन्होंने पूरे रेंज के सभी 4 जनपदों में ताबड़तोड़ बैठकें कर पुलिस अधिकारियों को हर हाल में कानून व्यवस्था बनाये रखने के कड़े निर्देश दिए हैं.
क्या बोले डीआईजी?
जुम्मे की नमाज के दौरान प्रदेश में कई जगह हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अलीगढ मंडल के डीआईजी ने मंगलवार को एटा के सबसे संवेदनशील इलाके मारहरा में की धर्म गुरुओं और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री के निर्देशों से लोगों को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करता है चाहे सोशल मीडिया के माध्यम से हो तो पुलिस उसपर निष्पक्ष, पारदर्शी और शख्त कार्रवाई करेंगी. चाहे वह किसी जाति, धर्म, मजहब का हो.
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलसिंग एप प्लान को नये सिरे से अपडेट किया गया है. उसके मेंबर्स के साथ हमने मीटिंग की और उनसे किसी भी गलत कार्य की सूचना देने को कहा गया. मीडिया, सोशल मीडिया और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से कोई भी आदमी यदि गलत प्रचार करता है, तो पुलिस उस पर आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के अनुसार सख्त कार्रवाई करेंगी.
CM योगी की मंत्रियों को नसीहत- दौरों पर वही न देखें जो अधिकारी दिखाते हैं, जनता का फीडबैक जरूरी
बैठक का ये है उद्देश्य
डीआईजी ने कहा कि उनकी रेंज के सभी चारों जनपदों एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ में एसपी से लेकर एसएचओ तक के द्वारा बैठके की गयी हैं. धर्म गुरुओं के साथ संवाद बनाया गया है. हमारे द्वारा खुद कासगंज के सोरों, गंज डुंडवारा जाकर खुद बैठक की गयी. एटा में मारहरा कस्बे में बैठक की गयी. अलीगढ़ में सिकंदराराऊ, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और पुराने कस्बों में मीटिंग की गयी.
मीटिंग का उद्देश्य है कि लोगों में ये विश्वास की भावना पैदा करना कि पुलिस निष्पक्ष, स्वतंत्र होकर सबके साथ एक सामान कार्य करेंगी. चाहे किसी मजहब का, किसी धर्म का, किसी जाति का कोई आदमी यदि कुछ गलत करने का प्रयास करेगा. उन्माद फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे हम लोग शख्ती से निपटेंगे.
ये भी पढ़ें-