Aligarh RTO Office Dm Raid: आरटीओ कार्यालय पर डीएम अलीगढ़ के द्वारा फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करने के बाद अधीनस्थों में हड़कंप मच गया. आरटीओ विभाग में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, सभी लोग इतनी सटीक सूचना की जानकारी डीएम तक कैसे पहुंची, इस बात का अंदाजा तक नहीं लगा पाए, वजह थी डीएम अलीगढ़ विशाख के द्वारा सबसे पहले अपने कर्मचारी को आरटीओ कार्यालय भेज कर इसकी मॉनिटरिंग कराई गई.


किस तरह से लोग यहां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और कौन-कौन बाहरी लोग यहां पर सेटिंग गेटिंग के जरिए भ्रष्टाचार करते हैं. इन सारी चीजों की मिनट 2 मिनट की अपडेट डीएम अलीगढ़ को सीधे मिल रही थी, जिसके बाद डीएम अलीगढ़ अपने लाव लश्कर के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंच गए, उनके द्वारा आरटीओ कार्यालय में मौजूद कुछ लोगों को मौके से पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं दूसरी ओर आरटीओ कार्यालय के प्रशिक्षण केंद्र पर भी खामियों के अंबार मिले. उस जगह से भी डीएम अलीगढ़ के द्वारा कुछ लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


आरटीओ कार्यालय में मौजूद एक कार को भी जिलाधिकारी के द्वारा सीज करने के आदेश दे दिए. इन सब के पीछे सिर्फ एक ही वजह थी भ्रष्टाचार मुक्त अलीगढ़, जिसकी नीव जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा कई महीने अलीगढ़ में चार्ज लेने के बाद ही रख दी थी, लंबे समय से जिला अलीगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त करने की तैयारी चल रही थी, आरटीओ कार्यालय में लगातार दलालों के माध्यम से काम होने की  सूचना मिल रही थी, जिसका स्वत संज्ञान लेते हुए डीएम अलीगढ़ के द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है.


दरअसल जिलाधिकारी विशाख द्वारा मंगलवार को आरटीओ कार्यालय एवं आईटीआई क्षेत्र परिसर में परिवहन विभाग द्वारा संचालित ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से आरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे दलालों में खलबली मच गई. कार्रवाई के दौरान आरटीओ कार्यालय परिसर से बाहरी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से कई फर्जी कागजात मिले हैं.


जिलाधिकारी ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ आरटीओ को सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. वहीं ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र पर कार्रवाई के दौरान पवन कुमार पुत्र सुरेशपाल सिंह व बच्चू सिंह पुत्र रामजीलाल नामक 02 अनाधिकृत व्यक्तियों को को मौके पर पकड़ा गया, उनसे बरामद मोबाईल फोन में आरटीओ से संबधित दस्तावेज पाए गये. 


डीएम ने बताया कि पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं कि आरटीओ कार्यालय में अनाधिकृत एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है. इसी को लेकर औचक निरीक्षण कर अनाधिकृत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में मोबाइल फोन एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


इन लोगों खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
डीएम के आदेश के बाद भूपेन्द्र पुत्र देवेन्द्र सिंधौली, प्रताप सिंह पुत्र घमंडी सिंह सिखरना, अखिलेश पुत्र देवकी नन्दन गुप्ता एडवोकेट कॉलोनी, तरुण सारस्वत पुत्र स्व0 ओम प्रकाश सारस्वत भाईजी नगर एवं बच्चू सिंह पुत्र रामजी लाल नगला कलार, पवन कुमार पुत्र सुरेशपाल सिंह नगला मौलवी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है.


आरटीओ कार्यालय पर लोगों ने क्या लगाया आरोप
आरटीओ कार्यालय में अपने वाहन संबंधी कागजात को पूरा कराने आए लोगों का साफ तौर पर कहना है कि आरटीओ कार्यालय में मौजूद अधिकारियों की शह पर ही यहां दलाली कराई जाती है, कुछ लोगों के द्वारा बताया गया 15 दिन से वह चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बिना दलाल के यहां कोई काम नहीं हो पाया, तब कहीं जाकर एक दलाल से संपर्क किया 8 हजार का काम 16 हजार  रुपए में दलाल के द्वारा किया जा रहा है. सीधे हमारे द्वारा बाबू और अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई बात करने को तैयार नहीं है, जब तक अधिकारियों के ऊपर लगाम नहीं लगाई जाएगी तब तक यह दलाली का खेल ऐसे ही चलता रहेगा.


लोगों का कहना है लंबे समय से आरटीओ अलीगढ़ दलालों का अड्डा बन चुका है, सभी दलाल आरटीओ दफ्तर की प्रांगण में ही अपनी दुकान खोल कर बैठ जाते है, हर कागज की अलग-अलग कीमत दलालों के द्वारा बताई जाती है, आरटीओ के साइन से लेकर बाबू तक के साइन की अलग-अलग कीमत है यहां, लेकिन आज थोड़ी उम्मीद जगी है. जिलाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा जो कार्रवाई की है उससे यह लग रहा है यहां थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन जब तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह आरटीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना रहेगा.


एक महिला के द्वारा बताया गया उसके द्वारा एक दलाल को पैसे दिए थे ना काम हुआ और न दलाल मिला, अब वह आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रही है उसके द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की तो जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी अलीगढ़ के औचक निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा, सीओ बन्ना देवी आर0के0 सिसौदिया, एसएचओ बन्ना देवी पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: यूपी की सियासी हलचल के बीच राज्यपाल से मिले CM योगी आदित्यनाथ, क्या हुई बात?