Aligarh Dog Attack: बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के सर सैयद हाउस में खूंखार कुत्तों के हमले में डॉक्टर (Doctor Died) की मौत के बाद नगर निगम एक्शन मोड दिखाई दे रहा है. नगर निगम की टीम एएमयू कैंपस (AMU Campus) पहुंची जिसके बाद आवारा कुत्तों की धरपकड़ की. दरअसल एक दिन पहले ही एएमयू कैंपस में खूंखार कुत्तों ने नोच-नोच कर एक डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था, जिसका दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसके बाद नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की गई है. 


नगर आयुक्त अमित कुमार आसेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू में जो घटना हुई है उसको बाद नगर निगम ने अपने ऐसे एरिया को आईडेंटिफाई करना चालू कर दिया है, जहां पर आवारा कुत्तों की जनसंख्या कुछ ज्यादा है. हम लोगों ने अपना जो कार्यक्रम है जिसमें कुत्तों की नसबंदी और एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत जो कार्रवाई है उसको भी अब हम लोग दोबारा से तेज कर रहे हैं. कुछ आचार संहिता की वजह से जो चीज नहीं हो सकती उसमें भी हम लोग प्रयास करेंगे, कि किसी तरीके से हम परमिशन लेकर वह सारे टेंडर हम कर दें. 


एनजीओ के साथ मिलकर होगा काम


नगर आयुक्त ने कहा कि एक फैसिलिटी हम लोग क्रिएट करें जहां पर जितने भी ऐसे हमारे डॉग हैं जिनकी नसबंदी करनी है उनके लिए प्रॉपर फैसिलिटी प्रोवाइड कर सकें. इसमें कुछ जो अच्छी एनजीओ हैं हम लोग उनके संपर्क में हैं. उनको हम लोग बुलाकर उनके साथ मिलकर काम करेंगे. जितनी भी नसबंदी का काम है जिन कुत्तों की नसबंदी होनी चाहिए, किन्ही कुत्तों को अगर जरूरत पड़ती है तो उनको वहां से विस्थापित करने भी किया जाएगा. इसके लिए उन्हें आईडेंटिफाई करना और उनका इलाज करना इसको हम एनजीओ के साथ मिलकर करेंगे. हम अभी कुत्तों का डाटा तैयार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Shaista Parveen News: कहां छुपी है शाइस्ता परवीन? पुलिस को मिले अहम सुराग, इस इलाके में छिपे होने की आशंका