Aligarh News: अलीगढ़ में ईद के दिन सड़क पर पढ़ी गई थी नमाज, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
Aligarh Eid News: एसपी सिटी ने बताया, त्योहार के दिन थाना कोतवाली और दिल्ली गेट में कुछ लोगों ने खुले में बैठने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस और प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया.
Aligarh Eid 2023 News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) शहर के कोतवाली नगर थाना इलाके में बीते दिनों ईद (Eid 2023) के मौके पर सड़क पर बैठकर नमाज अदा करने को लेकर पुलिस (Aligarh Police) ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में कुछ अज्ञात नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि रोजे के आखरी दिन और ईद के त्यौहार के दिन कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में खटकाना चौराहे से सब्जी मंडी चौराहे वाले रोड पर सैकड़ों की तादात में नमाजियों ने खुले में बैठकर नमाज पढ़ी थी. इसके चलते पुलिस की तरफ से कुछ लोगों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी ने क्या बताया
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए त्यौहार के संबंध में पुलिस और प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे. इस संबंध में धर्मगुरुओं से अपील कराई गई, पीस कमेटी की मीटिंग कराई गई और मीडिया माध्यम से सभी को अवगत कराया गया था कि कोई खुले में न बैठे, लेकिन त्योहार के दिन थाना कोतवाली और दिल्ली गेट में कुछ लोगों ने खुले में बैठने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस और प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया.
कानूनी कार्रवाई जारी
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने आगे बताया कि, इस प्रक्रिया के दौरान धारा 144 का उल्लंघन हुआ और मार्ग में अवरोध उत्पन्न हुआ, जिसके संबंध में समुचित धाराओं में थाना कोतवाली और दिल्ली गेट में केस दर्ज करके इस मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है.
बता दें कि नमाजियों ने पुलिस के सामने ही सड़क पर बैठकर नमाज अदा की थी. पुलिस के मना करने के बाद भी वे नहीं माने. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर नमाज अदा की जा रही है.