Aligarh Murder: अलीगढ़ में बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या, गले और शरीर पर चोट के कई निशान, इलाके में मचा हड़कंप
Aligarh Murder: इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से आपसी रंजिश नहीं है. सुबह जब उनकी नातिन वहां गई तो दोनों के शवों को खाट पर पड़े देखा, जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
Aligarh Double Murder: अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव बादामपुर में एक बुजुर्ग दंपति की गला घोट कर हत्या कर दी गई. घटना को रात में अंजाम दिया गया. सुबह जब दंपति की नातिन वहां आई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, और घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना क्यों और किसने की इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल बादामपुर गांव के ही रहने वाले रामजीलाल के तीन बेटे पूरन सिंह, राजेंद्र और दिनेश हैं. ये लोग गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं. बुजुर्ग ने खेत के पास ही अपना घर बना रखा था उसमें एक मंदिर भी है. बुजुर्ग यहां अपनी पत्नी भगवान देवी के साथ रहते थे. शनिवार सुबह जब उनकी नातिन वहां आई तब उसने देखा कि दोनों मृत पड़े हैं. जिसके बाद उसने परिवार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. दोनों के गले पर निशान मिले हैं.
गले पर चोट के निशान
मृतक के बेटे पूरन सिंह ने उनके माता-पिता के गले पर चोट के निशान है और उनके गले से खून निकल रहा था. दोनों के शव खाट पर पड़े मिले हैं उनके शरीर पर चोट के निशान है. सुबह जब मेरी बेटी यहां चाय बनाने के लिए दूध देने आई थी, तभी उसने दोनों को मृत पड़े देखा. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वहीं एक ग्रामीण ने कहा कि बुजुर्ग दंपति मंदिर में रहते थे. उनका हाथ कटा हुआ है, शरीर पर चोट के निशान है. इनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है.
इस मामले पर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बादामपुर गांव में बुजुर्ग दंपति की हत्या की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है. दोनों के गले पर चोट के निशान है. सही कारण जानने के लिए पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: 'अपने कर्मों की सजा भुगत रहे राहुल गांधी', करौली बाबा बोले- 'अमृतपाल की भी जल्द होगी गिरफ्तारी'