Aligarh News: फिल्म शोले में टंकी पर चढ़ने वाला सीन एक बार फिर अलीगढ़ में देखने को मिला है, जहां फिल्म शोले में अपनी बात को मनवाने के लिए एक हीरो टंकी पर चढ़ गया था उसी की तर्ज पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग अलीगढ़ में मोबाइल टावर के ऊपर जाकर बैठ गया. बुजुर्ग का कहना है कि लंबे समय से ट्रस्ट की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं और उस पर मकान दुकान बना रहे हैं.
बुजुर्ग का कहना है कि कई बार उसने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन लंबे समय से आज तक कोई भी कार्रवाई पुलिस ने नहीं की, जिसके चलते मजबूर होकर बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस दौरान बुजुर्ग आत्मदाह की धमकी देते हुए ,आरोपियों के अधिकारियों से सांठगांठ के आरोप लगाए. कई घंटे चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.
बुजुरर्ग व्यक्ति ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
दअरसल पूरा मामला थाना अतरौली इलाके के कस्बे का है, जहां एक मंदिर प्रकरण को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति टॉवर पर चढ़ गया. बुजुर्ग व्यक्ति का आरोप है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर वृंदावन ट्रस्ट की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुका, जिसके कारण वह टावर पर चढ़ा है. बताया जाता है कि बुजुर्ग व्यक्ति मंदिर प्रॉपर्टी ट्रस्ट की देखरेख करता है.
भूमाफिया कर रहे मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा''
बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि कुछ हाथरस के लोग मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर लगातार कब्जा कर रहे हैं. मंदिर की देखरेख बुजुर्ग ही करता है. आसपास मौजूद जगह पर लगातार माफिया की नजर है. उस पर कब्जा करने के लिए लगातार भूमाफिया हर रोज अधिकारियों से सेटिंग के साथ इस पर कब्जा कर रहे हैं. कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए इसकी शिकायत भी की शिकायत के बावजूद भी लंबे समय से आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते मजबूर होने पर बुजुर्ग मोबाइल के टावर पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दी. बुजुर्ग का कहना है कि उसके परिवारिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की आरोपी धमकी दे रहे हैं. आरोपी कहते हैं कि उनके पास पैसा मौजूद है वह उसके परिवार को किसी भी झूठे मुकदमे में फसवा देंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी?
नायब तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने बताया कि टावर पर चढ़ने वाले बुजुर्ग को समझा बुझाकर नीचे उतार लिया गया है. तत्काल पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए विवादित जमीन पर कार्य को रुकवा दिया गया है. एक जांच कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें आला अधिकारियों के निर्देशन में यह कमेटी जांच करेगी. उसके बाद ही आगे की विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मौके पर शान्ती व्यवस्था कायम है. बुजुर्ग को पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: ‘मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा न लहराएं’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मुसलमानों से अपील