MSP पर सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार को एमएसपी से संबंधित कानून लागू कर देना चाहिए. सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी.
UP News: मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि सभी नेताओं को पदयात्रा करनी चाहिए और गर्मी झेलनी चाहिए. वहीं एमएसपी पर उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए. सत्यपाल मलिक के दौरे से पहले अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था.
बताया जा रहा है कि सतपाल मलिक स्यारौल के रहने वाले चौधरी देवेंद्र सिंह के आवास पर आए हैं. उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. राज्यपाल दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा अलीगढ़ पहुंचे हैं. इस मौके पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि स्यारोल में देवेंद्र चौधरी के यहां आना पहले से तय था. लेकिन व्यस्तता के चलते यहां नहीं आ पा रहा था. उन्होंने बताया कि कोई फंक्शन या समारोह नहीं था. उन्हें केवल भोज के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे मौके पर आना पड़ा इसके लिए अफसोस है.
किसान डट रहे तो उनकी मांगें पूरी हो जाएंगी - सत्यपाल
वहीं, ज्ञानवापी मंदिर मसले पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का निर्णय ही फाइनल है और उसके निर्णय को सबको मानना चाहिए. वहींं किसानों की मांगों के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने कहा किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक और आंदोलन किसानों को करना पड़ेगा, क्योंकि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है. सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री जी से जल्द मिलकर निवेदन करूंगा कि जल्द ही एमएसपी को लागू कर दें.' उन्होंने कहा कि क्या फायदा जब बाद में लागू करेंगे और वह भी लड़ाई करने के बाद लागू हो.
ये भी पढ़ें: Etawah: इटावा में SSB जवान ने मंगेतर को धोखे से बुलाकर ले ली जान, जुलाई में तय हुई थी शादी