UP News: अलीगढ़ (Aligarh) निजी अस्पताल (Private Hosptial) में प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हुई है. वही दोनों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शवों को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत किया. मामला क्वारसी थाना इलाके के शिवा नर्सिंग होम (Shiva Nursing Home) का है.


दूसरे अस्पताल ले जाने से पहले हो चुकी थी मौत


मृतका के पति राहुल ने बताया कि बीते दिन उन्होंने डिलीवरी के लिए अपनी पत्नी को रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उनका आरोप है कि इलाज के दौरान अस्पताल स्टाफ लगातार लापरवाही करते रहे. परिजनों का कहना है कि आज अचानक दोनों की हालत गंभीर हो गई तो डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने हाथ खड़े कर दिए और दोनों को किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा. परिजनों का कहना है कि जब वह दोनों को दूसरे अस्पताल ले जाने लगे तो दोनों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा है. परिजन अस्पताल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने बीजेपी सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए रचा षड्यंत्र


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी कार्रवाई


क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा किया है, सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर आ गया है, और समझा-बुझाकर मृतक के परिजनों को शांत कर दिया गया है. फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Video: डीजे पर डांस करते-करते गिरा शख्स, उठ नहीं पाया, मौके पर मौत