Aligarh Farmer Protest: संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि प्रशासन उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को नजर अंदाज कर रहा है. बिजली के तार हटाने की मांग नगला मानसिंह के किसानों की तरफ से लम्बे समय से की जा रही है, किसानों का आरोप है कि, बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से उनके घरों के ऊपर से करंट वाले तार डाले गए है. जिसे लेकर किसानों में नाराजगी है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बीते दिनों भी प्रदर्शन किया था, तब एसडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने इन तारों को हटवाने का आश्वासन दिया था.  


किसानों का कहना है कि कई हफ्ते बीतने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. किसानों का आरोप है कि जब वे विद्युत विभाग से घरों के ऊपर से गुजर रहे तारों को हटाने की मांग करते हैं, तो उन्हें 3 लाख की भारी रकम जमा करने का निर्देश विद्युत विभाग द्वारा दिया जाता है. यह राशि एस्टीमेट के नाम पर मांगी जा रही है, जिससे किसान असंतुष्ट हैं. वहीं इस समस्या को लेकर किसानों ने पहले भी जिला कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल की थी. उस समय एडीएम सिटी ने समस्या के समाधान का वादा किया था. लेकिन उनके वादे के बावजूद, आज तक तार नहीं हटाए गए हैं. किसानों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.


किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोलें अधिकारी
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बारे में एबीपी न्यूज की टीम ने अधिकारियों से बातचीत की. अलीगढ़ के एसडीएम संजय मिश्रा ने बताया कि किसानों से बातचीत की जा रही है और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. वहीं किसानों का कहना है कि, प्रशासन तुरंत प्रभाव से कदम उठाए और उनके घरों के ऊपर से गुजर रहे खतरनाक बिजली के तारों को हटाए. जब उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर बवाल, अंबेडकर की प्रतिमा भी हुई क्षतिग्रस्त