अलीगढ़ में योगी सरकार के विरोध में उतरे किसान, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Aligarh Sugar Mill: किसानों का आरोप है कि लंबे समय से ये चीनी मिल बंद पड़ा हुई है जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चीनी मिल के नवीनीकरण की बात कही थी.
Aligarh Sugar Mill: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किसान चीनी मिलों के विरोध में उतर आए हैं. पिछले दिनों यहां की बरौली में स्थित शाथा चीनी मिल में बंदरों पर 35 लाख रुपये की चीनी खाने का मामला सामने आया था. किसानों का कहना है कि ये वो बंदर नहीं बल्कि सरकारी बंदर थे, जिन्होंने ये चीनी खाई है. अधिकारियों ने मिलकर बड़े स्तर पर बंदरबांट किया है. जिसकी वजह से हजारों किसान फुटपाथ पर आने की कगार पर आ गए हैं.
किसानों का आरोप है कि लंबे समय से ये चीनी मिल बंद पड़ा हुई है जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चीनी मिल के नवीनीकरण की बात कही थी. 2024 में भी इसे शुरू करने का दावा किया लेकिन ये चीन मिल आज तक शुरू नहीं हो पाई है. किसान नेताओं का कहना है जिस तरह से चीनी मिल को बंद किया गया है हजारों किसानों ने अपनी जमीनों को बेचना शुरू कर दिया है. पहले आसपास के किसानों के द्वारा यहां भारी मात्रा में गन्ने की खेती की जाती थी लेकिन, जब से चीनी मिल बंद हुई है तब से किसानों के द्वारा आसपास के क्षेत्र में गन्ना नहीं उगाया जा रहा है.
किसानों ने की चीनी मिल खोलने की मांग
चीनी मिल होने के बाद किसानों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है. पूर्व निर्दलीय विधायक केशव देव हरियाणा इस चीनी मिल के संस्थापक रहे थे. जिनके बेटे संजीव हरियाणा ने कहा कि उनके पिता ने इस मिल को इसलिए स्थापित किया था ताकि मंडल भर के किसान लाभान्वित हो सकें लेकिन, अब चंद किसान गन्ना उगा रहे है. क्योंकि गन्ना बाहर ले जाने पर उनका फसल के पूरे पैसे तक नहीं मिल पाते हैं.
संजीव हरियाणा ने कहा कि वो इस मिल को खुलवाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है और इस चीनी मिल को चालू कर कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि आज मेरे पिता की आत्मा रो रही है होगी और योगी सरकार को बद्दुाएं दे रही होगी, जिनके द्वारा इस चीनी मिल को बंद कराया गया है उन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
धरने पर मौजूद किसान नेता ठाकुर शैलेन्द्र सिंह के द्वारा मांग की गई है जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट से लेकर विधानसभा तक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के द्वारा जो वादा खिलाफी की गई है उसका परिणाम उपचुनावों के साथ-साथ 2027 के चुनाव में भी देखने को मिलेगा.
अपना दल ने योगी सरकार पर फिर उठाए सवाल, चिट्ठी लिखकर लगाए गंभीर आरोप