Aligarh Today News: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र जन्मदिन के मौके पर बवाल हो गया. एक निजी होटल में खाना खा रहे एक गुट के लोगों के ऊपर गाली गलौज का विरोध करने पर दूसरे दबंग गुट के बीच मारपीट हो गई. दूसरे गुट के युवक ने अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू व अवैध हथियार और लाठी डंडों से हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की. होटल में दो गुटों के बीच हो रही भयंकर मारपीट की घटना को देख होटल में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई.


तो वहीं एक गुट के चार लोग खून से लथपथ होते बुरी तरह से जख्मी हो गए, जहां दूसरे गुट के दबंग लोग मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. होटल में हुई मारपीट की घटना के बाद चारों घायल हुए युवक लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे और पुलिस को उनके ऊपर हमला करने वाले दूसरे दबंग गुट के करीब 15-20 युवकों खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने तत्काल चारों युवकों का जिला मलखान सिंह अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराते हुए उनके ऊपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.


गाली देने से मना करने पर मारपीट 


जानकारी के अनुसार देर शाम करीब 7:00 बजे नई बस्ती चौकी क्षेत्र में होटल में खाना खा रहे दो गुटों के बीच गाली गलौज करने से मना करने पर दूसरे गुट के दबंग युवक अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया और गाली देने से मना करने वाले युवकों के ऊपर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला बोलते हुए बेरहमी से पिटाई की. होटल में हुई मारपीट की घटना के बाद थाना देहली गेट क्षेत्र के चावड़ वाली गली निवासी हिमांशु चौधरी पुत्र विनोद कुमार चौधरी नें घटना को लेकर बताया कि उसका जन्मदिन होने के चलते अपने करीब 3 से 4 साथियों के साथ बैठकर खाना खा रहे थे. वहीं होटल की दूसरी टेबल पर बैठे तीन से चार दबंग युवक शराब का सेवन करते हुए आपस में गाली गलौज कर रहे थे.


होटल में मारपीट 


तभी उन्होंने होटल में बैठकर गाली गलौज कर रहे लोगों सें गाली देने से मना किया, जिसके बाद यही बात गाली गलौज कर रहे दबंग युवकों को नागवार गुजर गई और दबंग युवक होटल से चले गए. आरोप है कि जन्मदिन की पार्टी के बाद जब वह खाना खाने के बाद होटल का बिल चुकाकर होटल से निकलने वाले थे. तभी बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद चौराहा निवासी दबंग युवक शशांक पंडित अपने करीब 15 से 20 साथियों के साथ होटल पहुंच गया और उनके ऊपर अवैध हथियार धारदार चाकूओं और लाठी डंडों और लात घूसों से हमला बोलते हुए बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी.


इस दौरान उक्त दबंगों ने उनके ऊपर होटल में रखी कुर्सियों से भी हमला किया. साथ ही चाकुओं और अवैध तमंचे पिस्टल की बट से भी उनके सिर पर वार किये गए, जिसके चलते चारों दोस्त बुरी तरह से जख्मी होते हुए लहूलुहान हो गए. होटल में हो रही मारपीट की घटना के दौरान पीड़ित युवक हिमांशु चौधरी का कहना है कि उसकी जेब में कलेक्शन का रखा 50 हजार रूपये और एक सोने की चेन भी गायब है. 


क्या बोली पुलिस?


क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने मयंक पाठक में बताया कि देर शाम करीब 7:00 बजे कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के नई बस्ती चौकी क्षेत्र में दो सजातीय लोगों के बीच मारपीट हुई. वादी पक्ष होटल में अपने साथियों के साथ खाना खा रहा था, जहां प्रतिवादी पक्ष ऊंची आवाज में गाली गलौज कर रहे थे. वादी पक्ष ने जब गाली गलौज करने से मना किया तो प्रतिवादी पक्ष कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ होटल पहुंचा और गाली गलौज का विरोध करने वाले वादी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी. जिस हमले में वादी पक्ष के चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर तहरीर प्राप्त करते हुए थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में विवेचना प्रचलित है.


ये भी पढ़ें: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान