Aligarh Fire News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के ताला नगरी में स्थित बलकामेश्वर नाम की सरिया फैक्ट्री में लोहा गलाने के दौरान भट्टी में तेज विस्फोट हुआ. इस धमाके से गूंज उठी सरिया फैक्ट्री भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन की मौत हो गई और 4 की हालत नाजुक है. वहीं घायलों को जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, वहीं हादसे के बाद मौके पर डीएम, एसएसपी पहुचे. वहीं आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग पर काबू पाने में जुट गईं.
वहीं मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही वह भी फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े. मृतक के भाई दीपक यादव ने बताया कि उनके भाई फैक्ट्री में लोहा पिघलाते है,इस दौरान अचानक लोहा पिघलते हुए फैक्ट्री में आग लग गई जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई, कुछ लोगो के ऊपर लावा आ गिरा जिसके कारण उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. फैक्ट्री में लावा फैलने से आसपास इलाके में आग बढ़ती चली गई जिसकी चपेट में और लोग भी आग से बुरी तरीके से झुलस गए. वही दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई के द्वारा बताया गया जिस तरह से हादसा हुआ है उससे पहले भी फैक्ट्री में एक दिन पहले भी धमाकों की आवाज आई थी लेकिन इस बात को फैक्ट्री संचालकों के द्वारा अनसुना कर दिया गया.
क्या कहते हैं डीएम अलीगढ़
जिलाधिकारी विशाख जी के द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया गया फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिली थी. इस दौरान रेस्क्यू टीम को फैक्ट्री में लगाया गया है. रेस्क्यू टीम लगातार सबसे पहले आग बुझाने की कोशिश कर रही है. साथ ही जो लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं उनको बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. कुछ अन्य लोग भी अंदर हो तो उन्हें बाहर निकाला जाए इसके लिए रेस्क्यू टीम प्रयासरत है. फिलहाल पूरी टीम फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए लगा हुआ है जो घायल है. फैक्ट्री में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ये भी पढे़ं: चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत, जानें क्या है इसका मुख्य कारण