Aligarh News: अलीगढ़ में आम जनता के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिला अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. जिले भर में खाद्य विक्रेताओं के ठिकानों पर खाद्य विभाग की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप है और इस कार्रवाई से उनके पसीने छूट रहे हैं. खाद्य विभाग की टीम ने एक बार फिर जिले के अलग-अलग भागों में छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
अलीगढ़ के ताला नगरी क्षेत्र में खाद्य विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई. खाद्य-ग्रेड टू दीनानाथ यादव के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार तोमर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार केके इण्डस्ट्रीज ( ई-82 सेक्टर-1) में छापा मार कार्रवाई की. केके इंडस्ट्री आटा बनाने का काम करती है. खाद्य विभाग की टीम ने आटे को जब्त को करते हुए सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है. इस दौरान लगभग 12 क्विंटल आटा जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 32,400 रूपये है.
छापामार कार्रवाई पर क्या बोलें अधिकारी?
वहीं इस छापामार कार्रवाई को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि आटा मील पर आटे में मिलावट का कुछ संदेह हो रहा था जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर टीम के साथ कई अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने आटे के सैंपल लेने के बाद पूरी मील को सीज कर दिया है. विभागीय जांच के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल प्रयोगशाला के लिए नमूने लेने के बाद आगे भेज दिए गए है.
ये भी पढ़ें: केशव और ब्रजेश की नाराजगी के दावों के बीच सीएम योगी को मिला बड़ा सहारा, संजय निषाद ने कह दी बड़ी बात