Aligarh: पाकिस्तानी सीमा हैदर की भारत में बिना वीजा कैसे हुई एंट्री? सपा नेता ने बॉर्डर की सुरक्षा में बताया चूक
Seema Haider: पूर्व विधायक ने कहा कि राजधानी में एक महिला का बिना वीजा घुसना देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ऐसे में आतंकवादियों की भी घुसपैठ हो सकती है.
UP News: भारतीय सचिन से प्यार में तीन देशों की सरहद पार करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला चार बच्चों के साथ बिना वीजा भारत कैसे आ गई? उन्होंने कहा कि मामला भारत के लिए खतरे की घंटी है. जमीर उल्लाह ने सरकार से जांच करने की मांग की है. उन्होंने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को जेल में डाले जाने की वकालत की. उन्होंने सीमा हैदर की भारत में अवैध एंट्री पर सरहद की सुरक्षा में लगी एजेंसियों पर भी सवाल उठाए.
बिना वीजा के भारत में सीमा हैदर की कैसे हो गई एंट्री?
पूर्व विधायक ने कहा कि राजधानी में एक महिला का बिना वीजा घुसना देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ऐसे में आतंकवादियों की भी घुसपैठ हो सकती है. सपा नेता ने महिला के भारत आने में साजिश से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रकरण का खुलासा होना चाहिए. महिला की मंशा क्या है, भारत आने के पीछे मकसद क्या है? क्या सीमा हैदर वास्तव में सही नाम बता रही है या फिर कोई दूसरा नाम है? उन्होंने महिला के बिना वैध दस्तावेज भारत आने पर सुरक्षा में चूक माना.
सपा के पूर्व विधायक ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने कहा कि सरकार की भी भूमिका हो सकती है. सपा नेता ने बताया कि सचिन और सीमा में दूर-दूर तक दोनों का मेल नहीं खाता. दोनों के बीच प्रेम कहानी की असलियत को भी जांच में रखा जाना चाहिए. आखिर देश की सुरक्षा का मामला है. जमीर उल्लाह उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी और वो के बीच चल रहे प्रकरण पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्य एसडीएम तो बन गईं लेकिन अच्छी पत्नी नहीं बन सकी. उन्होंने ज्योति मौर्य के परिजनों पर भी सवाल उठाए. सपा नेता ने आरोप लगाया कि परिवार की तरफ से ज्योति मौर्य को संस्कार अच्छे नहीं दिए गए.