Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) से एक बेहद चौंका देना वाला मामला सामने आया है. जहां अपने पिता के डर से चार बच्चे घर छोड़ कर भाग गये. जिसके बाद एक व्यक्ति को ये बच्चे मिले और उसने पुलिस को मोबाइल पर सूचित किया. फिलहाल पुलिस ने चारों बच्चो को सकुशल बरामद कर उनके घर पहुंचा दिया है.


जानिए क्या है पूरा मामला


दरअसल पूरा मामला थाना टप्पल क्षेत्र के अटारी इलाके का है. अटारी के रहने वाले राम बाबू के चार बच्चे दो लड़के और दो लड़कियां हैं. बताया जा रहा है कि रामबाबू शराब के नशे में पत्नी सहित बच्चों के साथ मारपीट करते है. इसी के चलते बीते शुक्रवार को चारों बच्चे घर से 12 सौ रुपए लेकर निकल गए. वहीं जब काफी देर तक बच्चे घर पर नहीं दिखे तो परिजनों ने थाना टप्पल में उनके अपहरण की सूचना देकर तहरीर दी. चार बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गये. आनन फानन में पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई. 


Noida Supertech Twin Tower: गिराने से पहले काले रंग के फाइबर से ढका जा रहा है सुपरटेक ट्विन टावर, जानिए- वजह


शख्स ने पुलिस को दी बच्चों की सूचना


वहीं दूसरी तरफ चारों बच्चे यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए थे. जहां वो बस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उसी वक्त एक व्यक्ति ने बच्चों को एक्सप्रेस वे से नीचे उतरने को कहा और जब बच्चे नीचे आ गए उसने पुलिस को चारों बच्चों के बारे में सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों बच्चों को बरामद कर लिया और मां - बाप के सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर थाना टप्पल पुलिस के प्रभारी एएसपी ने बताया कि पहले बच्चों के अपहरण की सूचना थी. जो कि जांच में गलत पाई गई. चारों बच्चे अपने पापा के डर से घर से भाग गये थे. फिलहाल बच्चों को घर पहुंचा दिया गया.


Uttarakhand News: अपर सचिव राम विलास यादव के 7 ठिकानों पर छापेमारी, आय से 500 अधिक संपति अर्जित करने का आरोप