अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस ने दर्ज किया केस
UP News: अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से थाना बन्ना देवी में लिखित तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
![अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस ने दर्ज किया केस Aligarh Four people injured in fighting between two parties police started investigation ann अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो परिवारों में जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस ने दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/fa4edfd069387d963c5a6d052804f29b1715960945727487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंची गर्भवती बहन से मारपीट की. इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों की तरफ से अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी में लिखित तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित सारसौल में बच्चों के विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के घर में घुसकर मां बेटी के साथ मारपीट की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सारसौल सूरजमुखी ने तहरीर में कहा है कि रात को उनका बेटा सोनू घर के बाहर था. तभी गाली गलौज करने लगे. इसके चलते सोनू घर में आ गया. पीछे से सात आठ लोग घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. गर्भवती बेटी ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा. आरोपियों ने मोहल्ला खाली करने व परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने दोनों पक्षों से दर्ज की शिकायत
वहीं दूसरे पक्ष से कादिर ने थाने में लिखित तहरीर दी है. इसमें कहा है. कि भाई नाजिर का दूसरे पक्ष के युवक से विवाद हो गया था. बीच बचाव करने पर युवक ने हाथ पकड़ लिया और घर में खींच ले गया. इसके बाद अन्य लोगों के साथ मिल कर लाठी डंडों से मारपीट धारदार हथियार से हमला किया. देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने में बिठा कर की पूछताछ. इंस्पेक्टर बन्ना देवी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है. मेडिकल कराया जा रहा है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में सांप के काटने महिला की मौत, सदमे में पति ने भी तोड़ा दम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)