Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना ने चार दोस्तों की जिंदगी निगल ली. किसी पार्टी में शामिल होकर चारों युवक अपने गांव बुलंदशहर एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी अचानक सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में उनकी बाइक जा घुसी. इस इस दौरान चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना जंवा क्षेत्र के सीडीएफ पुलिस चौकी के नजदीक का है, जहां विकास पुत्र हरिओम शर्मा, यश पुत्र प्रदीप शर्मा, रवि पुत्र श्याम सिंह और सुनील पुत्र लकी निवासी गांव दौलतपुर खुर्द थाना डिबाई जिला बुलंदशहर के निवासी थे. वे किसी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए हुए थे. इस दौरान जब अलीगढ़ से करीब रात्रि 2:00 बजे जब अपने घर वापस जा रहे थे. तभी अचानक सीडीए पुलिस चौकी से दूर खड़ी सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली में उनकी बाइक टकरा गई.
इस के दौरान चारों युवकों की हालत गंभीर हो गई जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना सीडीएफ चौकी इंचार्ज के द्वारा परिवारिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिवारिजनों के द्वारा शवों को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पूरे मामले को लेकर एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि, सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि खड़ी हुई ट्रैक्टर ट्राली जो कि कई दिन से खड़ी हुई थी एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुस जाने से दर्दनाक हादसा हुआ है. शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ये भी पढे़ं: बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया