Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में शादीशुदा प्रेमिका महिला की किडनैपिंग की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के सामने घर के दरवाजे के पीछे तमंचा लेकर खड़े पति द्वारा पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस की आंखों के सामने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस की आंखों के सामने पति के द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारे जाने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार होली चौक इलाके में शनिवार की शाम एक सनकी पति के द्वारा उसके साथ बेवफाई करने वाली अपनी पत्नी की पुलिस की आंखों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. पति के द्वारा पत्नी की दिनदहाड़े पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना से इलाके में भगदड़ मच गईं.तो वही पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस की आंखों के सामने पति द्वारा पत्नी की गोलीमार का हत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के उच्चअधिकारी पुलिस फोर्स के साथ वारदात स्थल पर पहुंच गए.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के होली चौक इलाके का है. जहां पुलिस प्रेमी युवक के द्वारा अपनी शादीशुदा महिला प्रेमिका की किडनैपिंग की सूचना पर महिला के घर पहुंची थी.


मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन तृतीय अमृत जैन ने बताया कि होली चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की शादी करीब 18 वर्ष पहले एक महिला के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला नोएडा के अंदर एक कंपनी में काम करती थी. जहां उसके साथ एक युवक भी काम करता है. इस दौरान कंपनी में काम करने वाली शादीशुदा महिला और उस युवक के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके चलते महिला पिछले करीब 4 महीने से अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी युवक के साथ नोएडा मे ही रह रही थी.

पत्नी की प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति को हो गईं
पत्नी के प्रेमी के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति को हो गईं. बताया जा रहा है कि शनिवार को शादीशुदा महिला अपने प्रेमी युवक के साथ उसके घर अलीगढ़ आई थी. इस बात की जानकारी उसके पति को लग गई और उसने अपने बेटे की तबीयत खराब होने के बहाने धोखे से अपने घर बुला लिया. इस दौरान महिला के प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका महिला के किडनैपिंग की सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी. किडनैपिंग की सूचना पर पुलिस किडनैपिंग की सूचना देने वाले प्रेमी युवक को लेकर महिला के घर पहुंची थी.

जहां पुलिस ने दरवाजा खोलने के लिए महिला के घर के दरवाजे को खटखटाया गया. काफी देर के बाद महिला के द्वारा दरवाजा खोला गया. जिस पर किडनैपिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से किडनैपिंग को लेकर घर के में दरवाजे पर खड़े होकर पूछताछ कर रही थी.तब उसका पति तमंचा लेकर घर के दरवाजे के पीछे छुपा हुआ था. इस दौरान पुलिस पूछताछ में शादीशुदा महिला ने पुलिस के साथ पहुंचे प्रेमी युवक को अपना पति बताते हुए उसके साथ जाने की बात कही. यही वजह है कि पत्नी के द्वारा प्रेमी युवक के साथ जाने की बात पति को नागवार गुजर गईं. 

क्या बोले सीओ अमृत जैन
वहीं पुलिस के सामने पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने के सवाल पर सीओ अमृत जैन ने बताया कि पुलिस किडनैपिंग को लेकर अपनी जांच पड़ताल कर रही थी. जहां पुलिस ने एक और हत्या होने से बचाई है.जिसकी वह हत्या करना चाहता था. क्योंकि जब मृतक महिला का पति तमंचे में दोबारा फायरिंग करने के लिए लोड कर रहा था. तब पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रेमी युवक को फायर होने से पहले अलग करते हुए दूसरी अनहोनी होने से बचाया. पति द्वारा पत्नी की  गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: हापुड़: रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ाया जेई, बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से मांगे थे पैसे