Aligarh News: भट्टी में एल्युमिनियम गलाने के दौरान अचानक विस्फोट, 4 लोग घायल, पुलिस कर रही जांच
Aligarh Police: मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि एल्युमिनियम गलाते वक्त ब्लास्ट हुआ जिसमें 4 लोग जो काम कर रहे थे, उनको साधारण चोट लगी है, 2 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
![Aligarh News: भट्टी में एल्युमिनियम गलाने के दौरान अचानक विस्फोट, 4 लोग घायल, पुलिस कर रही जांच Aligarh Furnace explosion during aluminum smelting 4 people injured police investigating ANN Aligarh News: भट्टी में एल्युमिनियम गलाने के दौरान अचानक विस्फोट, 4 लोग घायल, पुलिस कर रही जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/5399991b5585f0dadbb0376f82ac81171681990656405706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के सासनी गेट थाना क्षेत्र के सराय मिस्र में एल्युमिनियम गलाने की भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया जिसमें 4 लोग घायल हो गए. यह भट्टी दाऊ दयाल नामक व्यक्ति के यहां पर चल रही थी. जिसके बाद इस भट्टी में एल्युमिनियम के पुराने पुर्जों को गलाया जाता है. संभवत किसी पुर्जे में कोई ऐसी चीज या गैस हो जो गलाने के दौरान फट गया हो. घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल मधु ने बताया कि मैं वहां काम कर रही थी, पता नहीं अचानक क्या हुआ. 4 लोग घायल हुए हैं. एक मैं, एक भैया एक अरुण और एक लल्लू भैया है, जो कि यहां पर हार्डवेयर का काम करता है. स्थानीय निवासी राम खिलाड़ी ने बताया कि यहां पर भट्टी चलती है तो भट्टी में कोई गैस बन गई, जिसके बाद यहां विस्फोट हो गया, पुर्जा एल्युमिनियम का था. जिसमें किसी गाड़ी का कुछ भरा हुआ हो तो इस तरह से फट गया जो काम कर रहे थे वह घायल हो गए. यहां पर 4 लोग घायल हो गए हैं.
एल्युमिनियम गलाते वक्त हुआ ब्लास्ट
मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना सासनी गेट अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि दाऊदयाल पुत्र तुलाराम के यहां पर एल्युमिनियम गलाने का कोई काम चल रहा था. एल्युमिनियम गलाते वक्त ब्लास्ट हुआ जिसमें 4 लोग जो काम कर रहे थे, उनको साधारण तरह की चोट लगी है. 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि दो को अस्पताल में भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. इस प्रकार की कोई बात नहीं है. बाकी संबंधित विभाग जांच करेगा कि किस प्रकार से ब्लास्ट हुआ है, क्या कारण है कोई अनियमितता तो नहीं है. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)