अलीगढ़ की जिस हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा, यूपी के मंत्री ने बताया उसे छोटी सी घटना
अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में जहां एक तरफ पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संवेदनहीन बयान दिया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा | अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में जहां एक तरफ पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संवेदनहीन बयान दिया है। सूर्य प्रताप शाही ने अलीगढ़ में हुई इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हो जाती हैं और छुटपुट घटनाओं पर हम कार्रवाई करते हैं।
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के इस बयान पर विवाद छिड़ गया है। बहुत से लोग संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दिए इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि जब कैबिनेट मंत्री ही ऐसे गंभीर मामलों पर इस तरह के संवेदनहीन बयान देंगे तो ये घटनाएं रुकने का नाम कैसे लेंगी..? सूर्य प्रताप के इस विवादित बयान पर योगी–मोदी किस तरह का रुख अपनाते हुए कदम उठाएंगे, ये देखना होगा।पूरे देश में गुस्सा हालांकि, अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पूरे देश में शोक की लहर और गुस्सा है। बॉलीवुड जगत में भी सितारों ने इस घटना को निंदनीय बताया है और साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है। राजनीति में बेहद सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर से लेकर तमाम बॉलीवुड जगत के सितारों ने भी घटना पर दुख जताया और जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये है घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची अचानक गायब हुई। जिसके बाद 2 जून को उसका शव घर से 100 मीटर दूर मिला। इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को फांसी देने की मांग उठ रही है।