अलीगढ़, एबीपी गंगा। जीआरपी ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो पिछले आठ सालों से ट्रेनों में जहरखुरानी कर मुसाफिरों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा था। शातिर की गिरफ्तारी के बाद  इंस्पेक्टर जीआरपी राजेश कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। युवक ने अपना नाम मनोज कुमार बताया। तलाशी में उसके पास से 250 ग्राम नशीला पाउडर नाइट्राजीपाम व दो भुजिया नमकीन के पैकिट, एक तंबाकू का पैकिट, 30 नशे की गोलियां, चोरी का मोबाइल फोन, घड़ी, चोरी किए गए दो हजार रुपये मिले।


ऐसे करते थे लूटपाट


राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का अपराधी है और पिछले करीब आठ साल से अपने साथी एहसान के साथ जहरखुरान गिरोह में काम कर रहा है। दोनों शातिर लिच्छवी, वैशाली, सीमांचल, कैफियात एक्सप्रेस में स्लीपर कोच का रिजर्वेशन कराकर वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अपनी गलत जान पहचान बताकर उन्हें अपनी सीट पर यात्रा करने का प्रलोभन देकर दोस्ती कर लेते थे। फिर उन्हें खाने, पीने, चाय, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन में नशीली गोलियां व नशीला पाउडर मिलाकर खिला देते थे।


कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम 


शातिर यात्री के बेहोश हो जाने पर उसका सामान लेकर रास्ते में किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर उतर जाते थे और दूसरी ट्रेन से वापस आ जाते थे। चेकिंग स्टाफ भी इसलिए नहीं पकड़ पाता था कि वे यात्रा ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर ही करते थे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार आरोपी मनोज के खिलाफ अलीगढ़, मथुरा, इटावा में पहले से करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फरार साथी की तलाश की जा रही है।