एक्सप्लोरर
Advertisement
Aligarh News: अलीगढ़ में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जीएसटी टीम की छापेमारी, कई कंपनियों के फर्जी बिल मिले
Aligarh Sales Tax Team Raid: अलीगढ़ में बुधवार को जीएसटी टीम ने प्रेम कार्गो मूवर्स के दो ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज नहीं मिले और फर्जी बिल भी प्राप्त हुए.
Aligarh Sales Tax Team Raid On Transport Company: अलीगढ़ में सेल टैक्स विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां बोगस फर्मों के फर्जी बिल तैयार करके विभाग को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर बुधवार देर शाम को जीएसटी टीम (GST Team) ने प्रेम कार्गो मूवर्स (Cargo Movers) के दो ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान दोनों गोदामों से 200 नग माल पाया गया. जिसमें से 150 नग माल के दस्तावेज नहीं मिले. इसके साथ ही यहां पर सात फर्मों की 18 बिल बुक मिली. टीम अब ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
जीएसटी टीम की छापेमारी में सामने आई ये बातें
दरअसल जेसी एसआईबी ओपी राय के नेतृत्व में डीसी एसआईबी आरपीएस कौंतेय ने टीम के साथ प्रेम कार्गो मूवर्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी के शाहकमाल रोड व मथुरा रोड गोदाम पर छापा मारा.दोनों गोदामों पर 200 नग माल मिला, जिसमें 150 नग माल बिना दस्तावेज के पाया गया. शाहकमाल रोड पर बड़ी संख्या में फर्जी बिल बरामद किए और अलीगढ़ की सात फर्मों के 18 बिल बुक मिले हैं. इन्हीं बिल बुक से व्यापारियों के माल की बुकिंग कर माल भेजा जाता था. यहां से माल मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र को भेजा जाता है. इनमें से 15 नग माल व 18 बिल बुक सीज कर दिए गए हैं. बिल बुक जिन कंपनियों के हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही ये जानने की भी कोशिश की जाएगी कि ये बिल बुक खुद ट्रांसपोर्ट कंपनी ने छपवाए हैं या फिर ये असली हैं.
Azam Khan News: आजम खान को एक और झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर जौहर यूनिवर्सिटी की शत्रु संपत्ति पर प्रशासन का कब्जा
डिप्टी कमिश्निर ने छापेमारी पर दी जानकारी
डिप्टी कमिश्नर ने आरपीएस कौन्तेय ने बताया कि उन्होंने लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा बोगस टाइप की फ़र्मों के बिलों के आधार पर माल का ट्रांसपोर्ट किया जाता है. ये ऐसे बिल होते हैं जो सही नहीं होते हैं. कुछ बिल ट्रांसपोर्टर के द्वारा स्वयं ही बना दिए जाते हैं. जिसके बाद अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देस दिए गए. इसकी रैकी की गई और खबर के आधार पर जानकारी मिली कि इस ट्रांसपोर्टर के द्वारा खुद ही बिल बनाए जा रहे हैं और अलग अलग फर्मों के बिल बुक यहां रखे जा रहे हैं.
डिप्टी कमिश्नर ने आरपीएस कौन्तेय ने बताया कि उन्होंने लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा बोगस टाइप की फ़र्मों के बिलों के आधार पर माल का ट्रांसपोर्ट किया जाता है. ये ऐसे बिल होते हैं जो सही नहीं होते हैं. कुछ बिल ट्रांसपोर्टर के द्वारा स्वयं ही बना दिए जाते हैं. जिसके बाद अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देस दिए गए. इसकी रैकी की गई और खबर के आधार पर जानकारी मिली कि इस ट्रांसपोर्टर के द्वारा खुद ही बिल बनाए जा रहे हैं और अलग अलग फर्मों के बिल बुक यहां रखे जा रहे हैं.
धड़ल्ले से की जा रही थी टैक्स की चोरी
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस छापेमारी में लगभग 8 फर्मों की 18 ऐसी बिल बुक मिली है जो इनके ऑफिस में रखी हुई थी. जिसमें आज के बिल भी बनाए गए हैं. यह कहे कि ये फर्मे उनके द्वारा संचालित की जा रही है यह सही नहीं होगा, बल्कि किसी और के माल पर ये अपना बिल लगा देते थे. ये एक तरह से सीधे-सीधे कर चोरी का मामला है जिसमें ट्रांसपोर्टर द्वारा कर चोरी कराई जा रही थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement